शेयर बाज़ार मे बहुत सी कंपनियाँ dividend देती है। कुछ कंपनियाँ थोड़ा तो कुछ कंपनियाँ ज्यादा dividend देती है।

कितना dividend देना है यह कंपनी की आर्थिक स्थिति और भविष्य के लिए पैसो की जरूरत यह सब ध्यान मे रख कर दिया जाता है।

आज हम आपको एक एसी Oil की कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है जो जल्द ही अपने निवेशको को 3 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।

हर शेयर पर ₹275 dividend देगी यह कंपनी, निवेशको की तो बल्ले बल्ले। कंपनी का नाम जानने के लिए

तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?

जो Oil कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को बड़ा dividend देने वाली है उस कंपनी का नाम है Castrol India. 

हाल ही मे इसने अपने निवेशको को 3 रुपए प्रति शेयर का dividend देने का ऐलान किया है।

मतलब की अगर किसी के पास इसके 100 शेयर होंगे तो कंपनी उसको करीब 300 रुपए का dividend देगी।

कौन कौन से शेयर धारको को dividend देना है उसकी लिस्ट निकालने के लिए Record date 10 अगस्त मतलब की 6 दिन बाद मे रखी है।

जिन जिन लोगो के पास 10 अगस्त के दिन इस कंपनी के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उनही लोगो को 3 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।

अगर कंपनी की आर्थिक स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी पर सिर्फ 2 करोड़ रुपए का कर्ज़ है।

यहाँ से 3 गुना हो सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा। कंपनी का नाम जानने के लिए

इसके मुक़ाबले कंपनी के पास 1300 करोड़ रुपए के reserves है और 495 करोड़ रुपए का शेयर केपिटल है। मतलब की कंपनी पर न के बराबर कर्ज़ है।