दोस्तो वैसे तो Finance कंपनियाँ Bank की FD से ज्यादा मुनाफा देती ही है।

लेकिन आज हम आपको Finance कंपनी मे FD करने के बारे मे नहीं बल्कि उसके शेयर मे निवेश करने के बारे मे जानकारी देने वाले है।

हम जिस Finance कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है वह भारत की बड़ी NBFC कंपनी है।

यहाँ से 3 गुना हो सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा। कंपनी का नाम जानने के लिए

उसका शेयर Experts की राय के मुताबिक आपको बड़ा मुनाफा दे सकता है। तो चलिए जानते है कौनसी है वह कंपनी ?

हम यहा पर जिस Finance कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है वह है HDFC मतलब की Housing Development Finance Corporation.

हाल ही मे इस कंपनी पर ICICI Securities द्वारा एक report जारी किया गया है। जिसमे इस पर ख़रीदारी की सलाह दी गई है।

साथ ही उनके analysis के मुताबिक उन्होने Housing Development Finance Corporation के शेयर पर करीब 3205 रुपए प्रति शेयर का target दिया है।

अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इसका शेयर करीब 2351 रुपए पर चल रहा है।

मतलब की निवेशको को यहा से करीब 854 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 36% का मुनाफा कमा सकते है।

मतलब की निवेशको को हर 1 लाख रुपए के निवेश पर 36 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।