जैसे की हम जानते है की पिछले काफी समय से भारतीय शेयर बाज़ार मे बहुत बड़ी बिकवाली चल रही है। एसे मे ज़्यादातर शेयर का दाम घटता ही जा रहा है।
भारी मंदी के बीच भी कुछ शेयर एसे है, जिनके आस पास मंदी का नामो निशान नहीं है। आज हम आपको एक एसे ही शेयर के बारे मे बताने जा रहे है।
इस शेयर ने अपने निवेशको का पैसा 1 साल मे नहीं सिर्फ 40 दिन मे ही डबल नहीं बल्कि 3 गुना कर दिया है। मतलब 200% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
अगर किसी व्यक्ति ने इस शेयर मे 40 दिन पहले 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो उनके 1 लाख आज करीब 3 लाख रुपए बन चुके होते।
3 गुना पैसा करने वाले इस शेयर का नाम Kohinoor Foods है, जी हाँ Kohinoor Foods ltd.
यही शेयर है जिसने निवेशको का पैसा 3 गुना किया है।
Venus Pipe IPO Allotment : एसे करे check आपको मिला या नहीं?
यहाँ Click करे
Arrow
Allotment Status जानने के लिए
Kohinoor Foods Share Price 6 अप्रेल के दिन करीब 7.75 रुपए पर बाज़ार के साथ बंद हुआ था।
जबकि उसके सिर्फ 40 दिन बाद मतलब शुक्रवार 13 मई के दिन Kphinoor Foods share Price 23.80 रुपए पर बंद हुआ है।
मतलब सिर्फ 40 दिन मे करीब 1 लाख के निवेश पर 2 लाख का मुनाफा और 1 लाख रुपए का मूल निवेश।
40 दिन मे roket बनकर 3 गुना पैसा कर देने के पीछे एक बहुत बड़ी वजह छुपी हुई है।
इसी वजह के कारण Kohinoor Foods Share Price मे अचानक इतनी तेज़ी देखने को मिल रही है। शायद और आगर भी देखने को मिले।
3 गुना पैसा करने के पीछे की बड़ी वजह जानने के लिए
यहाँ Click करे
Arrow