जी हा दोस्तो आपने सही सुना इस शेयर ने अपने निवेशको के 1.22 लाख 1 साल मे 1.5 करोड़ बना दिया है।
छप्पड़ फाड़ के बरसाया पैसा
मतलब जिन लोगो ने इस शेयर मे निवेश किया था वह सिर्फ 1 साल मे ही करोड़पति बन चुके है।
एसे निवेशको की तो निकल पड़ी है, क्यूकी एक साल मे सवा लाख से 1.5 करोड़ कहा पर मिलेंगे?
तो चलिए जानते है, कौनसा है वह शेयर जिसने अपने निवेशको को 1 साल मे ही करोड़पति बना दिया है।
इस शेयर का नाम है EKI Energy Services Ltd. दरसल यह एक SME शेयर है।
इस कंपनी का SME IPO 100 से 102 रुपए पर 27 मार्च 2021 के दिन आया था। और अप्रैल 2021 मे इसकी Listing हुई थी।
Listing के दिन ही यह सीधा 37% प्रीमियम पर खुला था। साथ ही कुल 160 रुपए पर मतलब IPO से 56% ऊपर बंद हुआ।
बीते शुक्रवार को इस कंपनी के एक शेयर का Price 9266 रुपए (9 हजार से ऊपर ) था। जी हा एक शेयर का Price 9266 रुपए था।
यही नहीं बल्कि 102 रुपए मे आए IPO के इन शेयर का दाम जनवरी 2022 मे करीब 12599 रुपए प्रति शेयर तक गया था। जी हा 12599 एक शेयर का Price था।
छप्पड़ फाड़ के बरसाया पैसा
इस के IPO मे 1 Lot मे 1200 शेयर थे। मतलब IPO मे कुल 1लाख 22 हजार का निवेश करना था।
1200 शेयर और एक शेयर के 12599 रुपए गिनेंगे तो करीब 1.5 करोड़ रुपए होता है।
मतलब की इस कंपनी मे 1 साल मे निवेशक के सवा लाख रुपए 1.5 करोड़ बन चुके है। इस तरह इसके निवेशको की बल्ले बल्ले हो चुकी है।