एक दिन मे रॉकेट बना इस technology कंपनी का शेयर, निवेशको हुए गदगद

जी हा आपने बिलकुल सही पढ़ा है।

आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है जिसका शेयर आज के दिन मे 15% से भी ज्यादा बढ़ चुका है।

जिस से निवेशको को बड़ा मुनाफा सिर्फ 1 ही दिन मे मिल चुका है।

तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

कल मतलब की 8 सितंबर 2022 के दिन Nazara Technologies का शेयर करीब 662.75 रुपए पर बाज़ार के साथ बंद हुआ था।

आज बाज़ार के साथ करीब 664.95 रुपए पर करीब 2.2 ऊपर ही खुला था।

जिसके बाद कंपनी के शेयर ने नीचे की तरफ देखा ही नहीं।

आज के दिन मे अभी तक करीब 766.85 रुपए का High बना चुका है।

मतलब की सिर्फ 1 ही दिन मे 15.7% से बढ़ चुका है।

अगर किसी व्यक्ति ने बाज़ार के बंद होते वक्त इस शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो 

उसे तो सिर्फ 1 ही दिन मे 15 हजार से ज्यादा का मुनाफा हो चुका होता।

Promoter ने गिरवी रखे 67 करोड़ रुपए के शेयर, कही आपके पास तो नहीं है इस कंपनी के शेयर?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे दूसरों के साथ Share जरूर करे। 

Arrow