दोस्तो जैसे की आपको पता ही है की आज के दिन मातलब 27 मई को Paradeep Phosphates के IPO की Listing होने वाली थी। 

आज निवेशको को पता चलने वाला था की उनको Profit हुआ है या फिर नुकसान। तो एसे निवेशको के लिए खुशखबरी है। 

क्यूकी Paradeep Phosphates के IPO की Listing Premium पर हुई है। जिस से निवेशको को मुनाफा हुआ है। 

84% गिरा इस बड़ी कंपनी का मुनाफा, फिर भी देगी 60% का dividend. कंपनी का नाम जानने के लिए 

क्यूकी Paradeep Phosphates के IPO की Listing Premium पर हुई है। जिस से निवेशको को मुनाफा हुआ है। 

IPO Price के मुक़ाबले Paradeep Phosphates की Listing करीब 4.5 % के प्रीमियम पर हुई है। 

Paradeep Phosphates के IPO मे निवेशको को 42 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से शेयर का allotment मिला था। 

42 रुपए के मुक़ाबले Paradeep Phosphates का शेयर करीब 44 रुपए पर खुला था। मातलब निवेशको को 2 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिला है। 

यहाँ से 1.5 गुना हो सकता है इस कंपनी का शेयर, इन Experts ने कहाँ खरीदो। कंपनी का नाम जानने के लिए

कंपनी ने IPO मे 1 Lot मे करीब 350 शेयर रखे थे। और  2 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से निवेशको को 700 रुपए का मुनाफा मिला है। 

अगर किसी को 1 lot का allotment मिला तो उसे 700 रुपए और 2 lot का allotment मिला तो उसे 1400 रुपए का मुनाफा मिला है। 

44 रुपए पर शेयर पर खुलने के बाद Paradeep Phospahtes का IPO 44 रुपए पर Low बनाकर करीब 47.25 रुपए के high तक पाहुच गया है।  जिस से निवेशको को और ज्यादा पैसा मिला है। 

क्या ? यहां से 1.5 गुना होगा LIC का Price ? जानिए Experts ने क्यू कहाँ Hold कीजिए

हालांकि High बनाने के बाद कंपनी के शेयर ने करीब 43 रुपए का Low भी बनाया है और आखिर मे बाज़ार के साथ करीब 43.9 रुपए पर बंद हुआ है। मतलब निवेशको को मामूली मुनाफा तो मिल ही गया।