9 दिन मे 1.5 गुना हुआ यह शेयर, प्रमॉटर ने इस दिन खरीदे 30 लाख के शेयर

किसी भी कंपनी मे Promoters द्वारा की जाने वाली ख़रीदारी और बिकवाली बहुत माइने रखती है।

इस जानकारी के  अनुसार भी कई लोग अच्छा या बुरा समजकर शेयर को खरीदने या बेचने का निर्णय लेते है।

आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे बताने वाले है, जिसमे हाल ही मे Promoter ने खुले बाज़ार मे से करीब 30 लाख रुपए के शेयर खरीद लिए है।

तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

BSE की website के मुताबिक SKM EGG कंपनी मे उसके promoter S K SHARATH RAM  ने कल के दिन मे करीब 30 हजार शेयर खुले बाज़ार से खरीद लिए है।

BSE के मुताबिक उन शेयर की value करीब 2967014 मतलब की करीब 30 लाख से थोड़ी कम है।

मतलब कंपनी के प्रमॉटर ने खुले बाज़ार मे से अपने शेयर मे 30 लाख रुपए का निवेश किया है।

अगर SKM EGG के शेयर के रिटर्न के बारे मे बात करे तो...

24 अगस्त 2022 के दिन इसका शेयर करीब 72 रुपए पर चल रहा था।

जो की उसके करीब 9 कारोबारी दिनो मे ही 112 रुपए का high बना चुका है।

मतलब की कंपनी का शेयर पिछले 9 कारोबारी दिनो मे करीब 1.5 गुना से भी ज्यादा हो चुका है।

इस सरकारी कंपनी से मिल सकता है आपको ₹20 हजार का मुनाफा, लेकिन करना होगा यह काम। इसके बारे मे जानने के लिए

अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे दूसरों के साथ Share जरूर करे। 

Arrow