6 गुना हुआ तिमाही मुनाफा, अब देगी 75% dividend, इस दिन रखी Record Date.आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?
6 गुना हुआ तिमाही मुनाफा :
इस कंपनी का मुनाफा इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे करीब 133 करोड़ रुपए का रहा है। जो की पिछले वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे करीब 22 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 6 गुना हुआ है। वही पिछली तिमाही मे यह मुनाफा 49 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 2.5 गुना हुआ है।
अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे यह आय 530 करोड़ रुपए की थी। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे 291 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। हालांकि पिछली तिमाही मे यह आय 690 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे गिरावट देखने को मिली है।
यहा पढे : दुगने होंगे इस कंपनी के शेयर, करने जा रही Stock Split, इस दिन है Record Date
अब देगी 75% dividend, इस दिन रखी Record Date :
तिमाही मुनाफा तो 6 गुना हुआ ही है। साथ ही यह कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 75% dividend देने वाली है। इस कंपनी ने कुछ टाइम पहले अपने निवेशको को देने के लिए 75% के dividend का ऐलान किया था। अभी इस कंपनी के शेयर की face value 10 रुपए है। मतलब की 75% के हिसाब से कंपनी अपने निवेशको को 7.5 रुपए का dividend देने वाली है।
मतलब की यदि आपके पास इस कंपनी के 100 शेयर है तो कंपनी 7.5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल 750 रुपए का dividend अपने निवेशको को देने वाली है। हा लेकिन इसके लिए आपके demat मे कंपनी द्वारा तय की गई record date पर इसके शेयर होने चाहिए। इस कंपनी ने यह record date 11 जनवरी 2023 को रखी है। मतलब की अगर आपके demat account मे 11 जनवरी को इस कंपनी के शेयर होंगे तभी कंपनी आपको 7.5 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी। निवेशको को जल्द ही अच्छा dividend देने वाली इस कंपनी का नाम है, Welspun Enterprises Ltd.
यहा पढे : ₹2 का शेयर पहुचा ₹30, 1 लाख को बनाया 15 लाख, दे दिया 1400% रिटर्न
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Welspun Enterprises Ltd है वह कंपनी जो की जल्द ही अपने निवेशको को 75% का dividend देने वाली है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।