Hindalco Industries Share Price NSE

शेयर बाज़ार मे कुछ कंपनियाँ एसी है जो की निवेशको को बहुत बड़ा मुनाफा कुछ टाइम मे ही दे जाती है। आज हम आपको एसी ही एक कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। इस कंपनी ने बीते 15 कारोबारी दिनो मे ही निवेशको का पैसा 1.5 गुना कर दिया है। साथ ही सोने पे सुहागा यह है की Experts ने अभी भी इसके शेयर पर ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक यहा से अभी और 40% का मुनाफा मिल सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

15 दिन मे 1.5 गुना हुआ इस कंपनी का शेयर : 

Wonderla Holidays जो की Amusement Parks and Resort का business करती है उसका शेयर 2 अगस्त के दिन 238 रुपए प्रति शेयर पर बाज़ार के साथ बंद हुआ था। जिसके करीब 15 कारोबारी दिन बाद 18 अगस्त के दिन Wonderla Holidays का शेयर करीब 362 रुपए प्रति शेयर पर पहुच चुका था। मतलब की सिर्फ 15 ही कारोबारी दिनो मे Wonderla Holidays के शेयर ने अपने निवेशको का पैसा करीब 1.5 गुना कर दिया है।

अगर किसी किस्मत वाले व्यक्ति ने सिर्फ 15 दिन के लिए इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपए 1.5 लाख रुपए बन चुका होता।

यहा पढे : 9 दिन मे 1 लाख के बना दिए 2 लाख से भी ज्यादा, अब देगी ₹65 हर शेयर पर dividend।

 

Experts ने कहा और 40% का देगा मुनाफा : 

हालांकि पहले से ही Wonderla Holidays का शेयर 1.5 गुना तो हो चुका है लेकिन फिर भी हाल ही मे ICICI Securities ने इस पर ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ उसके शेयर पर करीब 479 रुपए का target भी दिया है। अगर अभी Wonderla Holidays के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इसका शेयर करीब 340 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 139 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात की जाए तो Experts की राय के मुताबिक निवेशक इस level पर निवेश करने पर 40% का मुनाफा कमा सकते है। हाल ही मे Wonderla Holidays ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 64 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 13 करोड़ रुपए का नुकसान था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी नुकसान से मुनाफे मे आयी है। मार्च तिमाही मे Wonderla Holidays को करीब 9 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी के मुनाफे मे अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।