Promoter ने की ₹76 करोड़ की ख़रीदारी, शेयर 1 दिन मे निकला ₹1500 के पार। बीएसई की website मे दी गई जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के promoter ने 24 मार्च के दिन खुले बाज़ार से कंपनी के 5 लाख 10 हजार 272 शेयर खरीद लिए है। उसी जानकारी के हिसाब से खरीदे गए इन कुल शेयर की value करीब 76 करोड़ 70 लाख 50 हजार 156 रुपए है।
जिसका मतलब है की इस कंपनी मे promoter ने खुले बाज़ार से भारी मात्र मे शेयर खरीदकर 76 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया है। जिस Promoter ने इतनी बड़ी ख़रीदारी करी है उसका नाम है ZYDUS FAMILY TRUST. वही जिस कंपनी मे इतनी बड़ी ख़रीदारी करी गई है, उसका नाम है Zydus Wellness Ltd।
अन्य पढे : ₹700 प्रति शेयर का मुनाफा देगी यह एविएशन कंपनी, इन एक्स्पर्ट्स ने दी ख़रीदारी की रेटिंग
1 दिन मे शेयर निकला ₹1500 के पार :
24 तारीख को इतनी बड़ी ख़रीदारी करने के 1 दिन पहले मतलब 23 तारीख को Zydus Wellness Ltd Share Price 1470 रुपए पर बंद हुआ था। जो की इस बड़ी ख़रीदारी की खबर आने के बाद करीब 24 तारीख के 1 ही दिन मे करीब 55 रुपए प्रति शेयर की बढ़त होकर 1525 रुपए पर बंद हुआ है।
मतलब की 24 तारीख के 1 ही दिन मे इस कंपनी के शेयर मे करीब 3.8% की बढ़त देखने को मिली है। जो की एक अच्छी बढ़त मानी जा सकती है।
अन्य पढे : SBI का शेयर भर सकता है उचि उड़ान, एक्स्पर्ट्स का टार्गेट जानकार कहेंगे अरे वाह!
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।