दोस्तो शेयर बाज़ार मे बहुत सारी कंपनियाँ listed है। जिनमे से कुछ कंपनियाँ ज्यादा कर्ज़ लेती है और कुछ बहुत कम कर्ज़ लेती है।

कर्ज़ एक एसी चीज़ है जो की अगर आप manage कर पाए तो आप बहुत बड़ा पैसा कमा सकते है

और आपका business अच्छे से चला सकते है। लेकिन अगर आप कर्ज़ को manage नहीं कर पाए तो आपका business ब्याज के दुशचक्र मे फसकर रह जाएगा

यहाँ से 3 गुना हो सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा। कंपनी का नाम जानने के लिए

आज हम आपको Tata की एक एसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है जिसने सिर्फ पिछले 2 ही साल मे 50000 करोड़ रुपए का कर्ज़ कम किया है।

तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?

यहा पर हम जिस कंपनी की बात कर रहे है उस कंपनी का नाम है Tata Steel.

जी हा वह Tata Steel ही है जिसने सिर्फ पिछले 2 ही साल मे 50000 करोड़ रुपए का कर्ज़ चुका दिया है।

इस जून तिमाही के अंत मे Tata Steel पर करीब 82597 करोड़ रुपए की Gross Debt थी और 54504 करोड़ की net debt थी।

वित्तवर्ष 2022 मे कंपनी ने अपने कर्ज़ मे से करीब 24340 करोड़ रुपए का कर्ज़ कम कर दिया है।

कंपनी ने इन दो वित्तवर्ष मे करीब 17500 करोड़ रुपए का Capital Expenditure किया था। 

18 घंटे चलेंगे यह Bluetooth Headphones

फिर भी कंपनी इन दो साल मे इतना बड़ा कर्ज़ कम कर पाई है।