दोस्तो ज़्यादातर अच्छा मुनाफा कमाने वाली सरकारी कंपनियाँ हर साल अपने निवेशको को अच्छा dividend देती है।

जिस से बहुत से निवेशक dividend लेने के लिए भी इन कंपनियो के शेयर मे निवेश करते है, जो की बुरी बात नहीं है।

आज हम आपको एक एसी सरकारी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है जो की जल्द ही अपने निवेशको को 150% dividend देने वाली है।

यहाँ से 3 गुना हो सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा। कंपनी का नाम जानने के लिए

तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह सरकारी कंपनी ?

जो कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 150% dividend देने वाली है उस कंपनी का नाम है Bharat Electronics Limited.

कुछ टाइम पहले ही Bharat Electronics Limited के द्वारा अपने निवेशको को 150% dividend देने का ऐलान किया गया है।

अभी Bharat Electronics Limited के शेयर की face value 1 रुपए चल रही है। मतलब की निवेशको को कंपनी करीब 1.5 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।

कंपनी ने record date 10 august 2022 को रखी है। मतलब की जिन निवेशको के पास 10 august 2022 को कंपनी के शेयर होंगे सिर्फ उनही निवेशको को कंपनी dividend देगी।

जी हा दोस्तो हाल ही मे Bharat Electronics Limited ने अपने नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 366 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।

यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 12 करोड़ रुपए का था।

18 घंटे चलेंगे यह Bluetooth Headphones

मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 30 गुना हुआ है।