दोस्तो शेयर बाज़ार मे निवेशक शेयर खरीद बिक्री कर के तो पैसा कमाते ही है, लेकिन अलग अलग कंपनियो से सीधा dividend लेकर भी पैसा कमाते है।
जिसमे निवेशको को सीधा कंपनी के द्वारा dividend दिया जाता है।
आज हम आपको एक एसी ही जल्द ही 250% dividend देने वाली कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है जिसने हाल ही मे dividend देने के लिए record date जाहीर की है।
यहाँ से 3 गुना हो सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा। कंपनी का नाम जानने के लिए
इसने अपने निवेशको के लिए 250% का dividend देने का ऐलान किया था।
अभी इसके शेयर की face value करीब 2 रुपए चल रही है। मतलब की 250% के हिसाब से कंपनी अपने निवेशको को करीब 5 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।
कंपनी ने Record Date 10 अगस्त 2022 को रखी है।
मतलब की जिन जिन निवेशको के demat account मे 10 अगस्त के दिन Cipla के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उन्ही निवेशको को 5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से dividend देगी।
यह dividend कंपनी सीधा ही आपके demat account से जुड़े bank account मे जमा करवा देगी।