शेयर बाज़ार मे अलग अलग तरह के व्यापार करने वाली कंपनियाँ listed है।

जिसमे से FMCG sector एसा sector है जिसके Product नाम के तरह ही तुरंत बिकते है और एसे ही बंद नहीं होते है।

आज हम आपको एक आयुर्वेदिक products बनाने वाली कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है।

ICICI की बड़ी कंपनी देगी निवेशको को 255% dividend, निवेशक हुए गदगद. कंपनी का नाम जानने के लिए

इस कंपनी का शेयर experts की राय के मुताबिक 660 रुपए तक जा सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

यहा हम जीस Ayurvedic Products बनाने वाली कंपनी के बारे मे बात कर रहे है उसका नाम है Dabur India.

हाल ही मे इस पर Global ब्रोकरेज जेफरीज़ ने ख़रीदारी की सलाह दी है।

साथ ही इसके शेयर पर 660 रुपए का target भी दिया है।

अगर अभी Dabur India के नतीजो के बारे मे बात करे तो अभी इसका शेयर करीब 580 रुपए पर चल रहा है।

मतलब की निवेशको को यहा से करीब 80 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 13% का मुनाफा कमा सकते है।

यहाँ से 3 गुना हो सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा। कंपनी का नाम जानने के लिए

तो दोस्तो Dabur India है वह Ayurvedic Products बनाने वाली कंपनी जिसका शेयर Experts की राय के मुताबिक करीब 660 रुपए पर जा सकता है।