शेयर बाज़ार मे कोई भी शेयर कितना भी बढ़ सकता है और कितना भी कम हो सकता है।
इस लिए कई बार कुछ कंपनी के शेयर कई सालो मे जितना मुनाफा नहीं देते उतना सिर्फ कुछ दिनो मे ही दे देते है।
आज हम आपको एक एसी ही कंपनी के बारे मे जानकारी देंगे जो की सिर्फ 9 ही दिन मे अपने निवेशको का पैसा दुगना से भी ज्यादा कर चुकी है।
₹33 हजार कमा सकते है इस नई कंपनी के शेयर से, Experts ने कहा खरीदो।
कंपनी का नाम जानने के लिए
यहा click करे
Arrow
साथ ही अपने निवेशको के लिए 65 रुपए प्रति शेयर का dividend भी देने वाली है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?
10 अगस्त 2022 के दिन Forbes & Company Ltd के शेयर का price बाज़ार के साथ करीब 404 रुपए था।
दोस्तो शेयर बाज़ार मे निवेश के लिए Demat Account जरूरी है जो आप घर बेठे online खुलवा सकते है। अपना Demat Account खुलवाने के लिए
यहा click करे
Arrow
19 अगस्त के दिन 834 रुपए प्रति शेयर पर बाज़ार के साथ बंद हुआ है।
मतलब की सिर्फ पिछले 9 ही दिनो मे Forbes & Company Ltd के शेयर दुगना से भी ज्यादा हो चुका है।
साथ मे कंपनी ने अपने निवेशको को 65 रुपए प्रति शेयर का dividend देने का ऐलान कर के निवेशको को और भी गदगद कर दिया है।
कंपनी को किन किन निवेशको को dividend देना है यह तय करने के लिए कंपनी द्वारा 25 अगस्त के दिन को Record date के रूप मे चुना गया है।
मतलब की जिन जिन निवेशको के पास इस कंपनी के शेयर 25 अगस्त के दिन होंगे कंपनी 65 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से सिर्फ उनही को dividend देगी।
यहाँ से 3 गुना हो सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा। कंपनी का नाम जानने के लिए
यहा click करे
Arrow
अगर 25 अगस्त के दिन आपके demat account मे Forbes & Company के 10 शेयर भी होंगे तो कंपनी आपको कुल 650 रुपए का dividend देगी।