मतलब की 500% के हिसाब से कंपनी आपको 10 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।
इसमे अलग बात यह है की Graphite India की record date आज मतलब की 26 जुलाई को है।
मतलब की जिन जिन निवेशको के पास आज के दिन मे उनके demat account मे Graphite India के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उनही लोगो को प्रति शेयर 10 रुपए का dividend देगी।
तो यदि आपके पास Graphite India के 100 शेयर है तो कंपनी आपको 1000 रुपए का कुल dividend देगी।
यह dividend कंपनी सीधा आपको आपके demat account से जुड़े bank account मे जमा करवा देगी।