जी हा दोस्तो हम से लिखने मे कोई गलती नहीं हुई है। आपने सही पढ़ा है,

आज हम जिस कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है उस कंपनी ने अपने निवेशको 60 रुपए प्रति शेयर का dividend देने का ऐलान किया है।

जो की एक बहुत अच्छा dividend कहा जा सकता है।

यहाँ से 3 गुना हो सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा। कंपनी का नाम जानने के लिए

तो चलिए जल्दी से जान लेते है कौनसी है वह कंपनी जो निवेशको को इतना बड़ा dividend देने वाली है।

जो कंपनी अपने निवेशको को इतना बड़ा dividend देने वाली है वह एक Pressure Cooker बनाने वाली कंपनी है।

इसका नाम है Hawkins Cooker ltd.

यही वह कंपनी जिसने हाल ही मे अपने निवेशको को 60 रुपए प्रति शेयर का dividend देने का ऐलान किया है।

किन किन निवेशको को dividend देना है उन निवेशको की list निकालने के लिए कंपनी ने record date 28 जुलाई मतलब की परसो के दिन मे रखी है।

मतलब की जिन जिन लोगो के पास 28 जुलाई मतलब की परसो के दिन मे इस कंपनी के शेयर उनके demat account मे होंगे कंपनी सिर्फ उन्ही निवेशको को dividend देगी।

उदाहरण के तौर पर यदि आपके demat account मे परसो के दिन Hawkins Cooker के 100 शेयर होंगे तो कंपनी आपको 6000 रुपए का dividend देगी।

18 घंटे चलेंगे यह Bluetooth Headphones

यह dividend कंपनी सीधा आपके demat account से जुड़े बैंक account मे जमा करवा देगी।