दोस्तो जैसे की आप जानते है की आज के दिन LIC के IPO की Listing होने वाली थी। आज ही पता चलाने वाला था की निवेशको को मुनाफा होगा या नुकसान ?

जो की आज हो चुकी है, और निवेशको को पता भी चल चुका है। LIC के IPO ने निवेशको को निराश किया है। क्यूकी इसका शेयर discount मे list हुआ है।

LIC का शेयर अपने IPO के दाम से करीब 8% नीचे मतलब की 872 रुपए पर List हुआ है। एसे मे निवेशको को 8% का नुकसान हुआ है।

40 दिन मे 3 गुना हुआ यह शेयर, Adani का नाम जुडते ही बन गया Rocket  Adani से जुडने वाले शेयर का नाम जानने के लिए 

Grey Market मे भी थे नुकसान होने के आसार। जैसे की हमने बताया था की LIC IPO GMP करीब 20 से 25 discount का दिखा रहा था। 

हालांकि हकीकत मे तो LIC का शेयर अपने IPO के Price 949 से करीब 77 रुपए नीचे 872 रुपए र List हुआ है।

मतलब बाज़ार के रुजान के हिसाब से जीतना discount पर list होना था उस से करीब 3 गुना ज्यादा discount पर LIC के शेयर List हुए है। 

कुछ Experts के मुताबिक LIC का IPO discount पर List तो हुआ है, लेकिन इस लंबे समय के लिए रखा जाए तो यह शेयर निवेशको को बड़ा मुनाफा भी दे सकता । 

अगर कुल orders की बात की जाए तो अभी LIC के शेयर मे करीब 13 लाख की Quantity का Order रखा गया है। 

और दूसरी तरफ 71 लाख से ज्यादा शेयर बेचने के Orders रखे गए है।