वैसे तो इस साल मे शेयर बाज़ार मे ज्यादातर विदेशी निवेशको ने बिकवाली ही की है। लेकिन पिछले कुछ हफ़्तों से थोड़ी ख़रीदारी भी कर रहे है।

हाल ही मे एक अमेरिकी फंड मे एक बैंक के 45 लाख से ज्यादा शेयर खरीद लिए।

इस खबर के चलते इस bank के शेयर सिर्फ 3 ही दीन मे 30% से ज्यादा चढ़ चुके है।

आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह bank?

मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकी फंड College Retirement Equity Fund ने NSE पर RBL Bank के करीब 4584678 शेयर 108.88 रुपए के औसत दाम पर खरीदे है

दुगना होगा इस सरकारी कंपनी का शेयर, अभी निवेश पर मिलेगा ज्यादा मुनाफा। कंपनी का नाम जानने के लिए

इस खबर के चलते RBL Bank के शेयर मे सिर्फ पिछले 3 ही दिन मे करीब 30% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।

मतलब की सिर्फ 3 ही दिनो मे RBL Bank ने अपने निवेशको को 1 साल की FD से 6 गुना ज्यादा मुनाफा दे दिया है।

22 अगस्त 2022 के दिन RBL Bank का शेयर बाज़ार के साथ करीब 98.25 रुपए पर बंद हुआ था।

जबकि कल के दिन मतलब 25 अगस्त के दिन मे RBL Bank के शेयर ने करीब 132.75 रुपए का high बनाया है।

मतलब की सिर्फ 3 कारोबारी दिनो मे ही निवेशको को हर शेयर पर करीब 35 रुपए का मुनाफा दे दिया है।

अगर कमाना है FD से 4 गुना मुनाफा तो कीजिए इस कंपनी मे निवेश, पूरी जानकारी के लिए 

यानी सिर्फ 3 ही दिनो मे निवेशको को 1 साल की FD से करीब 6 गुना मुनाफा मिल चुका है।