दोस्तो जैसे की आप जानते है की Ruchi Soya अब बाबा रामदेव की कंपनी हो चुकी है।
कुछ देर पहले ही बाबा रामदेव की कंपनी Ruchi Soya ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए है।
stock exchange मे दी गई जानकारी के हिसाब से कंपनी को 234 करोड़ का मुनाफा हुआ है।
इसके साथ ही कंपनी की ओपरेशनल इन्कम करीब 37.7% से बढ़कर 6663.72 करोड़ हुई है।
यह इन्कम पिछले साल की इसी तिमाही मे करीब 4838.5 करोड़ थी।
साथ ही कंपनी ने निवेशको को खुश करने के लिए 250% का dividend देने का ऐलान किया है।
कंपनी की face value अभी 2 रुपए प्रति शेयर की है। मतलब निवेशको को 250% के हिसाब से 5 रुपए का dividend मिलेगा।
यदि आपके पास Ruchi Soya के 100 शेयर है तो आपको 500 रुपए का dividend मिलेगा।
इस से ज्यादा है तो प्रति शेयर 5 रुपए के हिसाब से आपको dividend मिलेगा।
इतने प्रीमियम पर Paradeep Phosphates का IPO हुआ List, निवेशको को मिला मामूली मुनाफा। Listing Price जानने के लिए
Arrow
यहाँ Click करे