दोस्तो जैसे की आप जानते ही है की SAIL मतलब की Steel Authority of India भारत की बड़ी कंपनियो मे से एक है।

आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। इसने हाल ही मे अपने निवेशको को dividend देने का ऐलान किया है।

जिसके लिए कंपनी ने कल के दिन मे record date का announcement किया है।

यहाँ से 3 गुना हो सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा। कंपनी का नाम जानने के लिए

तो चलिए जान लेते है कौनसी तारीख को रखी है कंपनी ने record date?

SAIL मतलब की Steel Authority of India ने हाल ही मे अपने निवेशको को करीब 22.5% का dividend देने का ऐलान किया है।

अभी कंपनी के शेयर की face value करीब 10 रुपए चल रही है।

मतलब की निवेशको को 22.5% के हिसाब से कंपनी 2.25 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।

यह dividend किन किन लोगो को देना है उन लोगो की list निकालने के लिए कंपनी ने record date के रूप मे 29 जुलाई को चुना है।

यदि 29 जुलाई के दिन आपके demat account मे SAIL के 100 शेयर होंगे तो कंपनी आपको 2.25 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल 225 रुपए का dividend देगी।

यह dividend कंपनी आपके demat account से जुड़े bank account मे सीधा जमा करवा देगी।

10 दिन चलेगी इस Smart Watch की बेटरी

तो दोस्तो SAIL ने अपने निवेशको को dividend देने के लिए record date 29 जुलाई को रखी है।