दोस्तो शेयर बाज़ार मे अभी चल रही मंदी के कारण शेयर खरीद बेचकर तो मुनाफा कमाना मुश्किल हो सकता है। 

लेकिन शेयर बाज़ार मे आप दूसरे रास्ते से भी पैसा कमा सकते है। 

जी हा हम Dividend से पैसा कमाने की ही बात कर रहे है। 

40 घंटे चले Boat Bluetooth Earphones

जैसे आपने title मे पढ़ा ही होगा आज हम एक बड़ा dividend देने वाली कंपनी के बारे मे बताएँगे। 

तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी जो बड़ा dividend देगी।

4900% dividend देने वाली कंपनी का नाम है Sanofi India ltd

दरसल कंपनी ने दो अलग तरह के dividend का ऐलान किया है।

इसमे पहला है सामान्य dividend 1810% और special dividend 3090% का देने वाली है।

अभी कंपनी के शेयर की face value 10 रुपए प्रति शेयर है। मतलब वह निवेशको को 181 रुपए और 309 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।

मतलब कंपनी निवेशको को कुल 490 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।

10 दिन चलेगी इस Smart Watch की बेटरी

इसके लिए record कंपनी ने 26 जुलाई के दिन रखी है। मतलब जिनके पास 26 जुलाई को इसके शेयर होंगे dividend सिर्फ उन्ही लोगो को मिलेगा।