1 दिन मे 10% भागा यह शेयर, इन Experts ने कहा खरीदो अभी तो और बढ़ेगा...
आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे बताएँगे, जिसका शेयर 1 दिन मे तो 10% बढ़ा ही है।
साथ ही अपने निवेशको को यहा से और ज्यादा मुनाफा दे सकता है।
Stove Kraft Ltd का शेयर 8 सितंबर 2022 के दिन करीब 633 रुपए पर बाज़ार के साथ बंद हुआ था।
जो की बीते कारोबारी दिन मतलब की 9 सितंबर के दिन करीब 694 रुपए पर बंद हुआ है।
मतलब की सिर्फ 1 ही दिन मे इस कंपनी का शेयर करीब 61 रुपए से बढ़ा है।
अगर प्रतिशत के हिसाब से देखे तो इस कंपनी का शेयर करीब करीब 10% सिर्फ 1 ही दिन मे बढ़ चुका है।
यही बात खतम नहीं होती।
हाल ही मे इस कंपनी पर Angel One के द्वारा ख़रीदारी की सलाह दी गई है।
जिसके मुताबिक इस कंपनी का शेयर करिब 805 रुपए तक जा सकता है।
मतलब की अभी भी Stove Kraft Ltd का शेयर यहा से करीब 111 रुपए प्रति शेयर बढ़ सकता है।
प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवशकों को यहा से करीब 16% का और मुनाफा मिल सकता है।
यदि कोई जोखिम ले सकता हो एसा निवेशक अभी भी इस level पर निवेश करे तो
उसे उसके इस निवेश पर experts की राय के मुताबिक करीब हर 1 लाख रुपए पर 16 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
एसी और भी जानकारी पाने के लिए
Arrow
यहा click करे