दोस्तो Anil Agarwal के बारे मे तो आप जानते ही होंगे। यह भारत के बड़े उधयोगपति मे से एक है।

आज हम आपको इन्ही की एक बड़ी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है।

जो की जल्द ही अपने निवेशको को 19.50 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। जिस से निवेशक अच्छा पैसा कमा सकते है।

यहाँ से 3 गुना हो सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा। कंपनी का नाम जानने के लिए

तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?

Anil Agarwal की जो कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 19.50 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है उसका नाम है Vedanta.

Vedanta ने अपने निवेशको के लिए Second Interim dividend का ऐलान किया है। जो की कंपनी ने 1950% का रखा है।

अभी Vedanta के शेयर की face value करीब 1 रुपए है। मतलब की निवेशको को 1950 % के हिसाब से कंपनी 19.50 रुपए का प्रति शेयर का dividend देगी।

कंपनी ने Record Date 27 जुलाई के दिन रखी है।

मतलब जिन लोगो के पास 27 जुलाई के दिन उनके Demat Account मे Vedanta के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उन्ही को 19.50 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।

उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास 27 जुलाई को Vedanta के 100 शेयर है, तो कंपनी आपको 19.50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल 1950 रुपए का dividend देगी।

40 घंटे चले Boat Bluetooth Earphones

जो की कंपनी सीधा ही आपके demat account से जुड़े bank account मे जमा करवा देगी।