शेयर बाज़ार मे dividend एक एसी कमाई है जिसमे निवेशको को शेयर बेचने की जरूरत नहीं होती है।
उन्हे सिर्फ यही देखना है की उनके demat account मे कंपनी के शेयर कंपनी द्वारा जाहीर की गई record date पर हो।
Record date वह दिन है जिस दिन कंपनी अपने शेयर धारको की लिस्ट निकालती है और फिर उनही निवेशको को कंपनी dividend देती है।
जल्द ही बड़ा dividend देने वाली है यह दमदार 5 कंपनिया, यह है Record Date.
कंपनीओ का नाम जानने के लिए
यहा click करे
Arrow
आज हम आपको एक जूता बनाने वाली कंपनी जो की जल्द ही अपने निवेशको को 1090% dividend देने वाली है उसके बारे मे जानकारी देने वाले है।
तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?
दोस्तो शेयर बाज़ार मे निवेश के लिए Demat Account जरूरी है जो आप घर बेठे online खुलवा सकते है। अपना Demat Account खुलवाने के लिए
यहा click करे
Arrow
हम जिस कंपनी के बारे मे बात कर रहे है उस कंपनी का नाम है Bata India . इसके बारे मे तो आप जानते ही होंगे।
कुछ टाइम पहले ही कंपनी ने अपने निवेशको को 1090% dividend देने का ऐलान किया था।
अभी इसके शेयर की face value करीब 5 रुपए चल रही है।
मतलब की निवेशको को यहा से 1090% के हिसाब से करीब 54.5 रुपए प्रति शेयर का dividend दिया जाएगा।
हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके लिए कोई record date जाहीर नहीं की है।
यहाँ से 3 गुना हो सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा। कंपनी का नाम जानने के लिए
यहा click करे
Arrow
लेकिन कंपनी की Board Meeting 11 August के दिन है। उसके बाद शायद कंपनी की तरफ से dividend के लिए record date का ऐलान हो जाए।