दोस्तो जैसे आपको भी पता होगा की बाहरी निवेशक की लगातार बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाज़ार मे काफी मंदी छाई हुई है। 

ज़्यादातर शेयर मे निवेशको को नुसकान ही हो रहा है। इस लिए लोगो की आशा अब IPO पर ही है। शुक्रवार को दो IPO बंद हुए है, Venus Pipe और Delhivery.

Venus Pipe Listing Price तो हम आपको पहले ही बता चुके है।  यदि आपको Venus Pipe की Listing Price पता नहीं है, तो उसको जानने के लिए

आज हम आपको Delhivery IPO Listing Price के बारे मे बताने वाले है। इसमे निवेशको का मौटा पैसा बनेगा या फिर डूब जाएगा।  

तो चलिए जानते है Delhivery IPO Listing Price के बारे मे क्या है बाज़ार का रुजान ?

अगर GMP की बात करे तो Delhivery IPO का GMP कुछ दिनो पहले 25 रुपए पर था। लेकिन फिर वह अचानक से 0 हो चुका है। 

Delhivery IPO मे Price Band करीब 462 से 487 रुपए का रखा गया था। साथ ही 1 Lot मे 30 शेयर थे।  

मतलब निवेशको को कम से कम 14610 रुपए का निवेश करना था 1 Lot के आवेदन के लिए। 

Grey market Price शून्य होने से मतलब है की बाज़ार के अनुमान के मुताबिक Delhivery IPO मे निवेशको को पैसा बनना बहूत मुश्किल है। 

साथ ही हो सकता है, की बाज़ार मे चल रही बिकवाली के चलते Listing के दिन निवेशको को थोड़ा बहुत नुकसान भी जेलना पड़े। 

तो दोस्तो यह था Delhivery IPO Listing Price के बारे मे बाज़ार का अनुमान।

छप्पड़ फाड़ रिटर्न : सवा लाख को 1 साल मे बना दिया 1.5 करोड़, इस IPO के निवेशक बने करोड़पती। IPO का नाम जानने के लिए