दोस्तो जैसे की आप जानते ही है की अभी ज़्यादातर कंपनियाँ अपने वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर रही है।
जिसके साथ वह अपने निवेशको के लिए dividend देने का ऐलान भी कर रही है। तो आज हम एसी ही एक कंपनी के बारे मे बताने वाले है।
इस कंपनी ने हाल मे ही अपने नतीजे पेश किए है। जिसमे उसका मुनाफा करीब 4 गुना तक बढ़ गया है।
क्या सच मे Zomato का शेयर यहाँ से 1.5 गुना होगा? पूरी सच्चाई जानने के लिए
यहाँ Click करे
Arrow
इसके साथ ही कंपनी निवेशको को खुश करने के लिए 180% के dividend का ऐलान भी किया है।
इस कंपनी का नाम है Fine Organics. इस कंपनी ने इस तिमाही मे करीब 122 करोड़ का मुनाफा पेश किया है।
यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे सिर्फ 32 करोड़ रुपए का था। मतलब की मुनाफा करीब 4 गुना हो चुका है।
इस खुशी मे कंपनी ने निवेशको को 180% का dividend देने का ऐलान किया है।
₹320 तक जा सकता है Tata का यह दमदार शेयर, Experts ने कहाँ खरीद लो।
कंपनी का नाम जानने के लिए
यहाँ Click करे
Arrow
अभी Fine Organics की Face Value 5 रुपए है। मतलब 180% के हिसाब से निवेशको को 9 रुपए प्रति शेयर का dividend दिया जाएगा।
जिस से जिसके पास Fine Organics के 100 शेयर है उनको 900 रुपए का dividend दिया जाएगा।
यह dividend कंपनी द्वारा सीधा निवेशक के bank account मे जमा करवाया जाता है।
यहाँ से 1.5 गुना हो सकता है इस कंपनी का शेयर, इन Experts ने कहा खरीदो।
कंपनी का नाम जानने के लिए
यहाँ Click करे
Arrow
तो दोस्तो Fine Organics थी वह कंपनी जिसने 180% के dividend का ऐलान किया है।