आज हम आपको एक एसी कंपनी के शेयर के बारे मे बताएँगे जो की पिछले 1 ही साल मे 27 गुना से भी ज्यादा हो चुका है।

तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

1 साल पहले मतलब की 30 अगस्त 2021 के दिन Gensol Engineering का शेयर करीब 62.70 रुपए प्रति शेयर पर बाज़ार के साथ बंद हुआ था।

जिसके बाद बीते कारोबारी दिन इस कंपनी का शेयर करीब 1706 रुपए प्रति शेयर पर बाज़ार के साथ बंद हुआ है।

₹2800 जाएगा Tata का यह दमदार शेयर, Experts ने कहा खरीदने को, जल्दी चेक कीजिए डिटेल्स। कंपनी का नाम जानने के लिए

मतलब की करीब 1 साल के अंदर Gensol Engineering का शेयर 62.7 रुपए से 1706 रुपए तक पहुच गया।

यानी 1 ही साल मे इस कंपनी का शेयर करीब 27 गुना से भी ज्यादा हो चुका है।

एक ही दिन मे 20% भागा यह शेयर, 4 दिन पहले ही Promoter ने छुड़वाए थे गिरवी रखे हुए शेयर। कंपनी का नाम जानने के लिए

यदि किसी किस्मत वाले निवेशक ने 1 साल पहले Gensol Engineering के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उनका वह निवेश आज 27 लाख से भी ज्यादा का हो चुका होता।