दोस्तो जैसे की हम dividend के बारे मे जानते ही है की dividend शेयर बाज़ार मे निवेशको को सीधा bank account मे दिया जाता है।

जिसकी वजह से निवेशक अलग अलग कंपनियो द्वारा dividend देने के ऐलान की राह देखते ही रहते है।

2 गुना हो सकता है इस कंपनी का शेयर, इन Experts ने दी खरीदने की सलाह।  शेयर के नाम जानने के लिए 

आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे बताने वाले है जिसके नतीजे आज आए है और 40% शुध्ध मुनाफा गिरने के बाद भी उसने 14 रुपए के dividend देने का ऐलान किया है।

आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे बताने वाले है जिसके नतीजे आज आए है और 40% शुध्ध मुनाफा गिरने के बाद भी उसने 14 रुपए के dividend देने का ऐलान किया है।

यह कंपनी और कोई नहीं बल्कि HPCL मतलब Hindustan petroleum है। इसी का मुनाफा इस तिमाही मे 40% गिरा है।  

Exchanges को दी गई जानकारी के मुताबिक चौथी तिमाही मे उसको 1795 करोड़ रुपए का शुध्ध मुनाफा हुआ है।

1.5 साल मे 4 गुना हुआ Tata का यह तगड़ा शेयर, अभी भी दे सकता है बड़ा मुनाफा..  शेयर के नाम जानने के लिए 

हालांकि यह मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही मे कंपनी का शुध्ध मुनाफा 3018 करोड़ रुपए था। मतलब की साल दर साल मे HPCL का शुध्ध मुनाफा करीब 40% तक गिरा है।

Crude Oil के Price लगातार बढ़ते रहने के बाद भी लंबे समय तक HPCL और दूसरी कंपनियो ने Petrol और Diesel के दाम लंबे समय तक बढ़ाए नहीं। 

फिर आखिर मे 22 मार्च के दिन से अप्रेल 10 तक 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने के बावजूद भी HPCL को नुकसान ही होता रहा। 

Ethos IPO - निवेश से पहले जान ले यह 10 बाते वरना...  पूरी जानकारी के लिए 

इसके अलावा LPG Gas मे भी Crude Oil की कीमत लगातार 100 डॉलर के ऊपर होने पर भी cylinder के दाम बढ़ाए नहीं। 

फिर आखिर मे 22 मार्च से 50 रुपए बढ़ाने के बाद भी कंपनी को नुकसान ही उठाना पड़ा। जिस कारण से HPCL का मुनाफा इतना कम हो गया।