दोस्तो जब भी कोई कंपनी dividend देने का ऐलान करती है तो उस कंपनी के निवेशको को खुशी मिलती है। क्यूकी उनको बिना शेयर बेचे मुनाफा बेंक account मे मिल जाता है। 

साथ ही अभी जब ज़्यादातर कंपनियो के वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे आ रहे है उसके साथ साथ अनेक कंपनियाँ dividend देने का ऐलान भी कर रही है। 

आज हम आपको एसी ही एक कंपनी के बारे मे बताने वाले है जिसका मुनाफा इस तिमाही मे 120% से बढ़ गया है। 

क्या सच मे यहां से 1.5 गुना होगा LIC का Price? Experts की राय जानने के लिए 

मतलब कंपनी का मुनाफा इस तिमाही मे दुगना से भी ज्यादा हो चुका है। 

जिस से खुश होकर कंपनी ने निवेशको को बड़ा dividend देने का ऐलान किया है। 

यहाँ से 1.5 गुना हो सकता है इस कंपनी का शेयर, इन Experts ने कहा खरीदो। कंपनी का नाम जानने के लिए 

दरसल हम बात कर रहे है बड़ी Oil कंपनी Oil India की। यही है वह कंपनी जिसका मुनाफा दुगना से भी ज्यादा हुआ है। 

हाल ही मे Oil India ने वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए है, जिसमे उसका मुनाफा करीब 2118 करोड़ रुपए का है। 

यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 950 करोड़ रुपए का ही था। मतलब इस तिमाही मे मूना करीब 120% से बढ़ा है। 

इसके साथ ही कंपनी का मुनाफा तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी 65% से बढ़ा है। जिसके बाद कंपनी ने 50% dividend का ऐलान किया है।  

अभी Oil India की Face Value 10 रुपए है। उस हिसाब से हर एक निवेशक को प्रति शेयर 5 रुपए का dividend देगी। 

मतलब जीन लोगो के पास 100 शेयर है उनको 500 और जिनके पास 1000 शेयर है उनको 5000 रुपए का dividend दिया जाएगा। 

तो दोस्तो OIl India थी वह कंपनी जिसका मुनाफा दुगना होने की खुशी मे उसने निवेशको को 50% का dividend देने का ऐलान किया है।