शेयर बाज़ार मे बहुत से अलग अलग तरह के business करने वाली कंपनियाँ listed है।
जिनमे से आज हम आपको एक थियेटर की कंपनी मतलब की Film देखने के लिए थियेटर चलाकर पैसा कमाने वाली कंपनी के बारे मे जानकारी देंगे।
इस पर हाल ही मे ख़रीदारी की सलाह के साथ एक अच्छा target भी दिया गया है।
1.5 गुना तक होंगे इन 5 कंपनियो के शेयर, निवेशक कमा सकते है पोटली भर के पैसा।
कंपनी का नाम जानने के लिए
यहा click करे
Arrow
तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह थियेटर की कंपनी ?
हम यहा पर जिस थियेटर की कंपनी के बारे मे बात कर रहे है उस कंपनी का नाम है PVR Ltd.
दोस्तो शेयर बाज़ार मे निवेश के लिए Demat Account जरूरी है जो आप घर बेठे online खुलवा सकते है। अपना Demat Account खुलवाने के लिए
यहा click करे
Arrow
इनके थियेटर भी PVR Cinema का नाम से ही जाने जाते है। इनके पास करीब 74 शहरो मे मिलाकर करीब 854 screens है।
हाल ही मे इस पर ICICI Securities ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसके शेयर पर करीब 2300 रुपए प्रति शेयर का target भी दिया गया है।
अगर अभी PVR Ltd के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी PVR Ltd का शेयर करीब 1952 रुपए पर चल रहा है।
मतलब की निवेशको को यहा से करीब 348 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशको को यहा से करीब 17% का मुनाफा मिल सकता है।
यहा से खरीदे
Arrow
18 घंटे चलेंगे यह Bluetooth Headphones
Arrow
तो दोस्तो PVR Ltd है वह थियेटर वाली कंपनी जिसका शेयर experts की राय के मुताबिक यहा से करीब 2300 रुपए तक जा सकता है।