यह तेज़ी कल के दिन मतलब की 19 अगस्त तक तो चली और सिर्फ कल के दिन मे ही Repco Home Finance limited के शेयर मे करीब 20% की बढ़त देखने को मिली है।
इन सबको मिलाकर Repco Home Finance limited के शेयर ने सिर्फ पिछले 4 ही दिनो मे 158 रुपए से 247 रुपए पर जाकर अपने निवेशको का पैसा 1.5 गुना से भी ज्यादा कर दिया है।
साथ ही इस पर HDFC Securities ने ख़रीदारी की सलाह दी है।
जिसके साथ उन्होने इस कंपनी के शेयर पर करीब 274 रुपए प्रति शेयर का target दिया है।
अभी इसका शेयर करीब 247 रुपए पर चल रहा है।
यहाँ से 3 गुना हो सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा। कंपनी का नाम जानने के लिए