apollo tyre share price target

हम यहा एक tyre बनाने वाली कंपनी के बारे मे आपको जानकारी देने वाले है। हाल ही मे इस पर Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके मुताबिक यह कंपनी का शेयर आपको यहा से 20 हजार रुपए कमाकर दे सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

₹20 हजार कमा सकते है इस Tyre कंपनी के शेयर से : 

Related Posts :

Motilal Oswal ब्रोकरेज ने हाल ही मे Apollo Tyres पर ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ मे इसके शेयर पर करीब 310 रुपए का target दिया है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Apollo Tyres का शेयर करीब 260 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशक यहा से करीब करीब 50 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा कमा सकते है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से भी बात की जाए तो निवेशको को यहा से करीब करीब 20% का मुनाफा मिल सकता है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश के जोखिम को समजते है तो आप चाहे तो इस level पर Apollo Tyres के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपको आपके इस निवेश पर experts की राय के मुताबिक 20% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए पर 20 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : Rakesh Jhunjhunwala की कंपनी ने खरीदे इस कंपनी के 42.5 लाख शेयर, 2 दिन मे शेयर बना rocket, निवेशक की बल्ले बल्ले..

 

2 महीने मे 1.5 गुना कर दिया निवेशको का पैसा : 

अगर Apollo Tyres के शेयर के बारे मे बात करे तो 2 महीने पहले मतलब की 17 जून 2022 के दिन Apollo Tyres का शेयर बाज़ार के साथ 175 रुपए पर बंद हुआ था। जिसके बाद कल 18 अगस्त के दीन Apollo Tyres का शेयर बाज़ार के साथ करीब 266 रुपए पर बंद हुआ। मतलब की सिर्फ 2 महीने मे ही Apollo Tyres का शेयर 1.5 गुना से भी ज्यादा हो चुका है।

यदि किसी किस्मत वाले व्यक्ति ने 2 महीने पहले Apollo Tyres के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका यह 1 लाख रुपए आज 1.5 लाख रुपए से भी ज्यादा बन चुका होता। हाल ही मे Apollo Tyres ने अपने जून तिमाही के नतीजे पेश किए है जिसमे कंपनी को करीब 191 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 128 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 1.5 गुना हुआ है। वही अगर मार्च तिमाही की बात करे तो मार्च तिमाही मे करीब 113 करोड़ रुपए का मुनाफा था। मतलब की साल दर साल और तिमाही दर तिमाही दोनों के हिसाब से Apollo Tyres के मुनाफे मे अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

Related Posts :
अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी एसी ही जानकारी की Update free मे चाहते है, तो नीचे दिए गए Blue Color के (Subscribe to Updates) के Button को Click करके जो स्क्रीन खुलेगी उसमे yes का विकल्प select कर दीजिए।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।