Zomato के जरिए शेयर बाज़ार मे जब से Startup के IPO की शुरुआत हुई है, तब से लेकर आजतक यह सबसे अच्छा रिटर्न देने वाला IPO रहा होगा।

लेकिन उसके बाद कंपनी के शेयर मे भारी बिकवाली का सामना किया था।

कुछ दिन पहले कंपनी के वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे आने के बाद कंपनी के शेयर मे बड़ी तेज़ी देखने को मिली थी।

4 लाख बन गए 1 करोड़, 5 साल मे 28 गुना रिटर्न, Adani के इस शेयर ने बनाया करोड़पती। कंपनी का नाम जानने के लिए

लेकिन उसी के बाद Zomato के सबसे बड़े निवेशक ने इस कंपनी का साथ छोडते हुए अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

तो चलिए जान लेते है कौनसा है वह निवेशक और कितने मे बेची है अपनी पूरी हिस्सेदारी?

पिछले कुछ दिन से शेयर बाज़ार मे चल रही तेज़ी के साथ साथ Zomato के शेयर मे भी अच्छी तेज़ी देखने को मिली थी।

लेकिन फिर 2 दिन पहले Zomato के सबसे बड़े निवेशक Uber Technologies ने उसका साथ छोड़ दिया है।

क्यूकी बीते बुधवार के दिन Uber Technologies के द्वारा Block Deal के जरिए Zomato के 61 करोड़ शेयर बेच दिए गए है।

मतलब की Uber Technologies ने Zomato कंपनी मे अपनी पूरी हिस्सेदारी ही बेच दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक 61 करोड़ शेयर बेचने की यह Block Deal करीब 50.44 रुपए पर हुई है।

यहाँ से 3 गुना हो सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा। कंपनी का नाम जानने के लिए

तो दोस्तो Zomato के शेयर जिस सबसे बड़े निवेशक ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची है उस निवेशक का नाम है Uber Technologies.