adani ports promoter buying news hindi

दोस्तो आज हम आपको Adani की एक एसी कंपनी के बारे मे बात करने वाले है जिसने निवेषको को मालामाल कर दिया है। इसने सिर्फ 5 ही साल में अपने निवेषको का पैसा करीब 28 गुना कर दिया है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी जो निवेषको को बड़ा पैसा बनाकर दे चुकी है।

 

4 लाख बन गए 1 करोड़, 5 साल मे 28 गुना रिटर्न :

यहां पर हम Adani की जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे है उस कंपनी का नाम है Adani Transmission . जी हा Adani Transmission ही वह कंपनी है जो कि अपने निवेषको का पैसा सिर्फ पिछले 5 ही साल में 28 गुना तक कर चुकी है।

जुलाई 2017 के महीने में Adani Transmission का शेयर 125 रुपए पर बाजार के साथ बंद हुआ था। इसके 5 साल बाद मतलब की अभी 2022 में Adani Transmission का शेयर 3530 रुपए पर जा चुका है। मतलब की पिछले पांच साल में ही कंपनी का शेयर 28 गुना हो गए है। यदि किसी व्यक्ति ने 5 साल पहले इसके शेयर में करीब 4 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसके शेयर की कीमत 1 करोड़ रुपए हो चुकी होती। मतलब निवेषको को 5 साल में मालामाल कर दिया है।

यहा पढे : जल्द ही बड़ा dividend देने वाली है यह दमदार 5 कंपनिया, यह है Record Date.

 

एसे रहे कंपनी के इस बार के नतीजे :

अगर Adani Transmission के नतीजो की बात करे तो हाल ही मे Adani Transmission ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है, जिसमे कंपनी को करीब 186 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 435 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 58% से कम हो चुका है। यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 3132 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 2830 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे तो करीब 302 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है, लेकिन कंपनी का मुनाफा तो करीब 58% कम हो चुका है।

आय मे बढ़त होने के बाद भी मुनाफा आधे से भी कम हो जाने का मुख्य कारण कंपनी के operating profit margin मे आयी कमी है। इस तिमाही मे कंपनी के यह margin 22% रहे थे। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 49% का था। मतलब की कंपनी के margin करीब आधे से भी कम हो जाने से कंपनी का मुनाफा आधे से कम हो चुका है।

यहा पढे : 1 महीने मे 60 हजार रुपए का मुनाफा दिया Rakesh जी के इस शेयर ने, मिल गया बड़ा मुनाफा।

यदि तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 230 करोड़ रुपए का था। यह मुनाफा इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 186 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी का मुनाफा करीब 44 करोड़ रुपए से कम हुआ है। अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 2975 करोड़ रुपए की थी। यह आय इस तिमाही मे करीब 3132 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी की आय मे बढ़त देखने को मिली है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Adani Transmission है वह कंपनी जो की सिर्फ पिछले 5 ही साल मे अपने निवेशको के 4 लाख रुपए को 1 करोड़ रुपए बना चुकी है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।