तो चलिए जान लेते है कौन कौन सी है यह 10 बाते जो आपको जानना बेहद जरूरी है।
Aether Industries कंपनी एक speciality chemicals कंपनी है। यह अपनी products 4MEP, T2E, NODG and HEEP बनाने मे volume के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।
1) क्या करती है कंपनी ?
इनके 25 Products को 34 global companies मे और 154 domestic companies मे sell करती है।इसके अलावा कंपनी ने products कुल 18 देशो मे बेचती है।
इसके अलावा इनकी products एसी है जो की पूरे India मे सिर्फ यही एक कंपनी बनाती है, इनके अलावा कोई दूसरी कंपनी नहीं बनाती है।
30% मुनाफा गिरने के बाद भी यह कंपनी देगी आपको 36% dividend. कंपनी का नाम जानने के लिए
Aether Industries कंपनी यह IPO के द्वारा करीब 808.04 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। मतलब इस IPO का size करीब 808.04 करोड़ रुपए है। जिसमे से 181 करोड़ का offer for sell है और 627 करोड़ रुपए का Fresh Issue है।
2) IPO का size कितना है ?
– कंपनी के कर्ज़ को चुकाना और debt free होना।– Greenfiled project के लिए manufacturing facility बनाने के लिए।– Working Capital को fund करने के लिए।– जनरल कॉर्पोरेट पर्पस के लिए।
3) IPO के पैसो का क्या करेंगे ?
Aether Industries कंपनी का IPO 24 मई 2022 से 26 मई 2022 के दिन तक खुला रहेगा।
4) कब खुल रहा है Aether Industries IPO ?
Aether Industries Limited के 808.04 करोड़ रुपए के IPO मे कंपनी द्वारा Price band 610 से 642 रुपए प्रति शेयर का रखा गया है। साथ ही Aether Industries IPO मे कंपनी ने 1 Lot मे 23 शेयर रखे है।