दोस्तो जैसे की आप जानते ही है की Ethos IPO का allotment आज मतलब 25 मई को है। मतलब आज लोगो को पता चलेगा की उनको शेयर मिले है या नहीं। 

लेकिन यह कहाँ से पता चलेगा ? मतलब कहा से पता करे तो आपको Ethos IPO मे शेयर मिले है या नहीं?

क्या? 1300 तक जाएगा LIC का शेयर? इन experts ने दी होल्ड करने की सलाह।  LIC का शेयर 1300 कब जाएगा जानने के लिए 

तो आज हम आपको उसी का तरीका बताने वाले है। हम आपको step by step मे बताएँगे की आप Ethos IPO का allotment status कैसे check कर पाएंगे। 

तो चलिए जानते है Ethos IPO का allotment status check करने के लिए क्या करना होगा आपको ?

सबसे पहले आपको Ethos IPO के registrar की website पर जाना होगा। उसके लिए आप 

दी गई Link पर click करने के बाद आपके सामने एसी screen आएगी। इसमे आपको कुछ जानकारी देनी है। 

लेकिन उस से पहले आपको Ethos का IPO select करना होगा। उसके लिए आप दिए गए Drop down menu मे से Ethos का IPO select कर ले। 

अभी जब हम यह post बना रहे है तब तक Ethos का allotment upload नहीं हुआ है, लेकिन जैसे ही upload होगा यहाँ पर Ethos IPO लिखा आ जाएगा जिसे आपको select कर लेना है। 

30% मुनाफा गिरने के बाद भी यह कंपनी आपको देगी 36% का dividend। कंपनी का नाम जानने के लिए 

अब आपको नीचे दिए गए विकल्प मे से तीसरा विकल्प जहां पर PAN लिखा है उस पर select करना होगा। 

अभी आपको आपका PAN number नीचे दिए गए Box मे लिख देना है। साथ ही नीचे दिए गए captcha code भी भर देना है और आखिर मे submit पर click कर देना है। 

अब आपके सामने जो screen खुलेगी उसमे लिखा होगा की आपको allotment मिला है या नहीं। इस तरीके से आप allotment status check कर सकते है। 

क्या ? यहाँ से दुगना होगा Paytm का शेयर?  Experts ने दिया हुआ Target जानने के लिए