दोस्तो जैसे की आप जानते ही है अभी ज़्यादातर कंपनियो के चौथी तिमाही के नतीजे आ रहे है। इसी कड़ी मे आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे बताने वाले है, जिसका मुनाफा करीब 46% से बढ़ा है

इस से खुश होकर कंपनी ने निवेशको को भी खुश करने के लिए उनको 30% dividend देने का ऐलान किया है। 

तो चलिए जानते है कौनसी है वह कंपनी जो आपको 30% का dividend कमाने का मौका दे रही है। 

इतने प्रीमियम पर हुआ Paradeep Phosphates का IPO List, निवेशक ने बनाया इतना पैसा।  Paradeep Phosphates IPO की Listing Price जानने के लिए 

देश की सबसे बड़ी कोइला देने वाली कंपनी Coal India के वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे आ चुके है। जिसमे कंपनी का शुध्ध मुनाफा करीब 6715 करोड़ रुपए का आया है।

यह मुनाफा वित्तवर्ष 2021 की इसी तिमाही मे करीब 4589 करोड़ रुपए था। मतलब कंपनी ने वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे वित्तवर्ष 2021 की चौथी तिमाही से करीब 46% का शुध्ध मुनाफा बढ़ाया है।

साथ ही वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 34495 करोड़ रुपए रही। जबकि वित्तवर्ष 2021 की चौथी तिमाही मे यह आय 27924 करोड़ रुपए की थी।

मतलब अगर साल दर साल की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 मे कंपनी की आय वित्तवर्ष 2021 की चौथी तिमाही से करीब 24% ज्यादा हुई है।

2 महीने मे 5 गुना हुए इन दो कंपनियो के शेयर, निवेशक हुए मालामाल। कंपनियो के नाम जानने के लिए 

अगर तिमाही दर तिमाही की बात करे तो भी Coal India का शुध्ध मुनाफा करीब 47% से बढ़ा है।

जैसे की हमने बताया की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे Coal India का शुध्ध मुनाफा करीब 6715 करोड़ रहा। यह मुनाफा वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे करीब 4556 करोड़ का था।

कंपनी के नतीजे तो शानदार रहे ही है इसके साथ ही Coal India ने अपने निवेशको के लिए 30% के dividend का ऐलान भी किया है।

यहाँ से 2 गुना हो सकता है Paytm का शेयर, इन Experts ने दी खरीददारी की राय।  Paytm का Target जानने के लिए

अभी Coal India के शेयर की Face Value 10 रुपए प्रति शेयर है, जिसमे 30% के हिसाब से 3 रुपए प्रति शेयर होता है। मतलब की कंपनी अपने निवेशको को 3 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।