multibagger share lists in hindi

दोस्तो शेयर बाज़ार एक एसा निवेश विकल्प है जिसमे अगर ठीक तरीके से निवेश किया जाए तो आपका पैसा कई गुना तक बढ़ सकता है। तो आज हम आपको एसी ही 2 कंपनियो के बारे मे बताने वाले है, जिनके शेयर सिर्फ पिछले 2 ही महीनो मे 5 गुना तक बढ़ चुके है। तो चलिए जानते है,

 

2 महीनो मे 5 गुना बढ़े यह Penny Multibagger Stocks :

पिछले कुछ समय से शेयर बाजार मे भारी बिकवाली चल रही थी। ज़्यादातर सभी शेयर गिर ही रहे थे। लेकिन इसी बीच 2 शेयर एसे है, जो की पिछले 2 महीनो के मंदी के बाज़ार मे 5 गुना तक हो चुके है।

इन दो शेयरो मे पहली कंपनी का नाम है, Zenith Steel.

 

यहाँ पढे : यहाँ से दुगना हो सकता है इस कंपनी का शेयर, निवेशको को दे रहा है बड़ा पैसा बनाने का मौका।

 

21 मार्च को था इतना Zenith Steel Share Price :

सबसे पहले Zenith Steel की बात करते है 2 महीने पहले मतलब 21 मार्च के दिन Zenith Steel के शेयर की किमत करीब 1.30 रुपए थी। मतलब कोई भी निवेशक 1.30 रुपए प्रति शेयर देकर Zenith Steel मे निवेश कर सकता था। बीते शुक्रवार को यानी की 20 मई 2022 के दिन Zenith Steel Share Price 6.35 रुपए पर पाहुच चुका है।

मतलब सिर्फ 2 महीने के अंदर ही Zenith Steel Share Price करीब करीब 5 गुना हो चुका है। यदि किसी व्यक्ति ने सिर्फ 2 महीने पहले Zenith Steel Pipes मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसका वह 1 लाख करीब करीब 5 लाख रुपए बन चुका होता।

 

क्या करती है Zenith Steel Pipe कंपनी ?

अपने नाम की तरह ही Zenith Steel Pipe यह कंपनी ERW और SAW Pipes का manufacturing करती है और साथ साथ उसका selling भी करती है। NSE और BSE मे listed यह कंपनी का शेयर एक penny stock है। अगर Zenith Steel के PE Ratio मतलब Price to Earnings की बात करे तो अभी Zenith Steel Pipes का PE Ratio अभी करीब 28 का चल रहा है।

मतलब अभी Zenith Steel का price अपने मुनाफे के 28 गुना है। जिसे आप ज्यादा कह सकते है। तो अब इसके बारे मे तो जान लिया लेकिन चलिए दूसरे शेयर की बात करते है जो भी 2 महीने मे 5 गुना हो चुका है। दूसरी कंपनी का नाम है Impex Ferro Tech. जी हाँ Impex Ferro Tech.

 

Impex Ferro Tech Share Price इतना था 21 मार्च को :

अगर Impex Ferro Tech कंपनी के शेयर की बात करे तो 21 मार्च के दिन Impex Ferro share Price करीब 1.55 रुपए का था। जबकि अगर बीते शुक्रवार की बात करे तो Impex Ferro share price 7.95 रुपए पर बंद हुआ है।

मतलब यह भी सिर्फ बीते 2 ही महीनो मे अपने निवेशको का पैसा 5 गुना से भी ज्यादा कर चुका है। यदि किसी व्यक्ति ने Impex Ferro Tech के शेयर मे 1.55 रुपए पर सिर्फ 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसके उस निवेश की कीमत करीब 5 लाख से ज्यादा ही होती।

 

यहाँ पढे : 4 महीने मे 3 गुना हुआ Adani का यह दमदार शेयर, निवेशक हो गए माला माल।

 

क्या करती है Impex Ferro Tech कंपनी ?

अगर Impex Ferro Tech कंपनी के business की बात करे तो साल 1995 मे शुरू हुई यह कंपनी अलग अलग प्रकार के ferro alloys जैसे की ferro-manganese और silico-manganese की manufacturing और supply करती है। इनकी registered office Kolkata मे है और manufacturing facility Kalyaneshwari, Burdwan west Bengal मे है।

अगर Impex Ferro Tech कंपनी के PE Ratio की बात करे तो इसका PE Ratio अभी शून्य है एसा कह सकते है, क्यूकी अभी Impex Ferro Tech कंपनी loss मे चल रही है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो यह थी वह 2 penny companies जिसने सिर्फ पिछले 2 ही महीनो मे अपने निवेशको का पैसा 2 गुना कर दिया है।

Note : हमने यहाँ पर आपको इन दोनों Penny Stocks के बारे मे जानकारी दी है। हम इनमे से कोई भी शेयर मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।