दोस्तो जैसे की आपको पता ही होगा आज के दिन  मतलब 24 मई को ही Delhivery के IPO की Listing थी। आज  पता चलने वाला था की निवेशक को लाभ हुआ या नुकसान। 

तो Delhivery के IPO के निवेशको के लीए एक बड़ी खुशखबरी है। क्यूकी Delhivery का IPO प्रीमियम पर list हुआ है। 

Delhivery का IPO 11 मई से 13 मई के बीच मे खुला हुआ था। जिसके लिए कंपनी ने 462 से 487 रुपए का Price band रखा था।  

क्या? 1300 रुपए तक जा सकता है LIC का शेयर? इन निवेशको ने दी hold करने की सलाह।  1300 कब जाएगा LIC का शेयर यह जानने के लिए 

मतलब जिन लोगो को भी delhivery के शेयर मिले है उन लोगो को 487 रुपए के price पर मिले होंगे। 1 Lot मे कंपनी द्वारा 30 शेयर रखे गए थे। 

IPO Price 487 के मुक़ाबले delhivery के शेयर करीब 495 रुपए मतलब की सिर्फ 2% ऊपर ही List हुए थे। लेकिन फिर भी निवेशको को बड़ा लाभ हो रहा है। 

क्यूकी सिर्फ 2% प्रीमियम पर list होने के बाद Delhivery के IPO मे बड़ी तेज़ी देखने को मिली है। दोपहर 12 बजे तक Delhivery के शेयर ने 547 रुपए का high बनाया है। 

यहाँ से दुगना हो सकता है Paytm का शेयर, इन ब्रोकरेज ने दिया इतना बड़ा target. Paytm के शेयर का target जानने के लिए 

मतलब जिन लोगो को IPO मे शेयर का allotment मिला है उन लोगो को अपने निवेश पर करीब 12% का रिटर्न मिला है। 

मतलब करीब 14610 रुपए के निवेश पर करीब 1800 रुपए का मुनाफा निवेशको को हुआ है। जो की लोगो की अपेक्षा से ज्यादा ही है। 

हालांकि अभी इसका Price थोड़ा कम हो चुका है अभी delhivery का शेयर करीब 535 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

लेकिन यह भी निवेशको की आशा से ज्यादा ही है। क्यूकी Delhivery के IPO का GMP कुछ भी नहीं था। मतलब बाज़ार को इसमे मुनाफा मिलने की आशा बिलकुल नहीं थी। 

2 महीने मे 5 गुना हुए इन दो कंपनियो के शेयर, निवेशक हुए मालामाल। शेयर के नाम जानने के लिए 

फिर भी निवेशको को एक अच्छा मुनाफा देखने को मिला है, यह एक काफी अच्छी बात है।