दोस्तो जैसे की आपको पता ही होगा की अभी ज़्यादातर कंपनियो के वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे आ रहे है। 

नतीजे साथ ही बहुत सी कंपनियाँ निवेशको को dividend देने का ऐलान भी कर रही है।  

आज हम आपको रेलवे से जुड़ी एसी ही एक कंपनी के बारे मे बताने वाले है जिसका मुनाफा दुगना से भी ज्यादा हुआ है। 

यहाँ से 2 गुना हो सकता है इस कंपनी का शेयर, इन Experts ने बोला खरीदने को। कंपनी का नाम जानने के लिए 

इसी के साथ कंपनी ने अपने निवेशको के लिए 75% के dividend देने का ऐलान भी किया है। 

तो अली जानते है कौनसी है वह भारतीय रेल से जुड़ी कंपनी।  

दरसल हम बात कर रहे है IRCTC की। जी हाँ यही वह कंपनी है जिसका मुनाफा दुगना से भी ज्यादा हो चुका है। 

IRCTC ने इस तिमाही मे 214 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है जो पिछले साल की इसी तिमाही मे 104 करोड़ का था। 

यहाँ से 50% तक बढ़ सकते है इन 4 कंपनियो के शेयर, Experts ने दी खरीदने की सलाह। कंपनी का नाम जानने के लिए 

मतलब कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुक़ाबले दुगना से भी ज्यादा हो चुका है।

इसके साथ ही कंपनी ने 75% का dividend का ऐलान भी किया है। अभी IRCTC की face value 2 रुपए प्रति शेयर है। 

मतलब 75% के हिसाब से निवेशको को 1.5 रुपए प्रति शेयर का dividend दिया जाएगा। जिनके पास 100 शेयर है उनको 150 रुपए मिलेंगे। 

₹320 तक जा सकता है Tata का यह दमदार शेयर, Experts ने कहाँ खरीद लो। कंपनी का नाम जानने के लिए 

तो दोस्तो IRCTC थी वह कंपनी जिसने निवेशको को 75% का dividend देने का ऐलान किया है।