दोस्तो जैसे की आप जानते ही है की LIC का IPO भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO था। बहुत बड़ी संख्या मे निवेशक लंबे समय से LIC के IPO की राह देख रहे थे।

LIC के IPO ने निवेशको ने जमकर subscribe भी किया था। लेकिन निवेशको को LIC के शेयर की Listing मे निराशा हाथ लगी थी। 

949 रुपए के issue price के मुक़ाबले LIC के शेयर करीब 9% discount पर खुले थे। फिर अभी तक IPO के price से अच्छा खासा नीचे भी आ चुके है।

क्या ? यहाँ से दुगना हो सकता है paytm का शेयर ?    हो सकती है निवेशको नुकसान भरपाई?  Paytm का शेयर कितने रुपए तक जाएगा जानने के लिए  

जिसकी वजह से निवेशक बहुत परेशान थे। लेकिन अब उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्यूकी दो बड़े ब्रोकरेज ने LIC पर बड़े बड़े targets के साथ खरीददारी की सलाह दी है।

जिस से IPO मे फसे निवेशको का फसा हुआ पैसा भी निकल जाएगा और साथ मे थोड़ा बहुत मुनाफा भी मिल जाएगा। तो चलिए जानते है कौन कौन से वह ब्रोकरेज हाउस और कितने रुपए का target दिया है उन्होने।

इनमे से पहला है IIFL Securities. IIFL Securities मे रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा है की, "नकारात्मक सेकेन्डरी मार्केट के रुजान के कारण LIC के शेयर की listing discount पर हुई थी। 

जिन लोगो को यह शेयर मिला है वह लोग LIC का शेयर Hold कर सकते है। एक से डेढ़ महीने मे LIC का शेयर 1200 से 1300 रुपए तक जा सकता है। "

2 महीने मे 5 गुना हुए इन दो कंपनियो के शेयर, निवेशक हुए मालामाल। शेयर का नाम जानने के लिए 

दूसरा है विदेशी ब्रोकर मेक्वायरी जिसने LIC के शेयर की कवरेज शुरू की है। इसके साथ ही उन्होने LIC को न्यूट्रल रेटिंग देते हुए LIC के शेयर का target 1000 रुपए का रखा है।

आज मतलब 23 मई के दिन LIC के शेयर ने 804 रुपए का न्यूनतम स्तर बनाया और इसी के साथ थोड़ा बढ़कर 814 रुपए पर बंद हुआ।

अगर कोई व्यक्ति 800 रुपए के आस पास LIC  मे निवेश करता है, तो ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिया गया target आने पर उस निवेशक का पैसा 1.5 गुना हो सकता है। 

4 महीने मे 3 गुना हुआ अदानी का यह दमदार शेयर, निवेशक हुए मालामाल। शेयर का नाम जानने के लिए 

तो यह थी अलग अलग ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई LIC के शेयर के बारे मे राय। जिसके हिसाब से LIC का शेयर यहाँ से 1.5 गुना तक हो सकता है।