ग्लोबल ब्रोकरेज गोल्डमेन सैक्स ने paytm के हाल ही मे आए चौथी तिमाही के नतीजो के बाद इसमे खरीददारी की सलाह देते हुए paytm के शेयर के लिए 1070 का target दिया है।
उनका कहना है की भले इस तिमाही मे घाटा बढ़ा हो लेकिन कंपनी की revenue 89% से बढ़ी है। इसके अलावा paytm का एसेट वर्टिकल का मोनटाइज़ेशन भी बेहतर हुआ है।
इसके अलावा ICICI Securities ने भी paytm पर खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ उन्होने तो Paytm के शेयर का Target करीब 1285 रुपए का दिया है।
अगर अभी paytm के शेयर के बारे मे बात करे तो paytm का शेयर price बीते शुक्रवार के दिन करीब 575 रुपए पर बाज़ार के साथ बंद हुआ था।
2 महीने मे 5 गुना हुए इन 2 कंपनियो के शेयर, निवेशको ने बनाया मौटा पैसा। इन कंपनियो के नाम जानने के लिए