₹105 प्रति शेयर का दमदार dividend देगी यह कंपनी, इस दिन होने चाहिए आपके पास शेयर। इस दमदार कंपनी ने अपने निवेशको को देने के लिए 1050% के dividend का ऐलान किया है। अभी इस कंपनी के शेयर की face value करीब 10 रुपए है। मतलब की कंपनी 1050% के हिसाब से अपने निवेशको को 105 रुपए प्रति शेयर का dividend देने जा रही है।
मतलब अगर किसी के पास इस कंपनी के 10 शेयर भी होंगे तो कंपनी 105 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से करीब 1050 रुपए का कुल dividend निवेशक को उसके demat account से जुड़े हुए bank account मे देगी। निवेशको को जल्द ही इतना अच्छा dividend देने जा रही इस दमदार कंपनी का नाम है, Bayer CropScience Ltd.
कंपनी की आर्थिक स्थिति :
Bayer CropScience Ltd की आर्थिक स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी पर करीब 64 करोड़ रुपए का कर्ज़ है, हालांकि इसके सामने कंपनी के पास 45 करोड़ रुपए का तो सिर्फ share capital ही है।
साथ ही Reserves के रूप मे कंपनी के पास 3086 करोड़ रुपए है। जिस से कंपनी के पास Equity (खुद के पैसे) के रूप मे करीब 3131 करोड़ रुपए है। मतलब कंपनी कभी भी चाहे तो एक ही जटके मे अपना पूरा कर्ज़ चुकाकर कर्ज़ मुक्त हो सकती है। एसी कंपनियाँ मंदी के समय मे भी अपना काम कम profit होने पर भी चालू रख सकती है। जिस से निवेशको को लंबे समय मे कंपनी के कर्ज़ की वजह से नुकसान होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।