Zerodha Me Mutual Funds kaise kharide?
दोस्तो हमे कई बार आप लोगो की तरफ से यह सवाल आ रहा था की Zerodha मे Mutual Funds कैसे खरीदे? तो आज हम आपको उसके बारे मे Step by Step पूरी जानकारी देने वाले है।
Zerodha Me Mutual Funds kaise kharide ? Step by Step Guide in Hindi
Zerodha के द्वारा Mutual Funds खरीदने के लिए आपको Zerodha के Coin Platform मे जाना पड़ेगा। Coin platform zerodha द्वारा Mutual Funds मे निवेश करने के लिए ही बनाया गया है। आप अलग अलग कंपनी के अलग अलग Mutual Funds यहा पर खरीद सकते है।
यहा पर आप SIP भी कर सकते है और एकमुश्त निवेश भी कर सकते है। हम यहा आपको इन दोनों के बारे मे बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है Zerodha मे mutual funds कैसे खरीद सकते है।
Step 1 – Coin Platform मे जाए:
Zerodha के Coin platform मे जाने के लिए आप Google मे Search कर सकते है। हमने आपकी सहायता के लिए यहा पर लिंक दिया हुआ है, आप उसमे Click कर के सीधा Coin Platform पर जा सकते है।
Zerodha Coin मे जाने की Link – Coin by Zerodha.
Step 2 – Coin मे Login कर ले :
अब दिए गए Login के Button पर Click कर ले। आपके सामने Zerodha Kite के द्वारा Login करने का विकल्प खुल जाएगा। अब आपको आपका जो Kite मे ID और password है वह लिख कर नीचे दिए गए Login के Button पर Click करना है।
Step 3 – Mutual Funds के लिए Fund :
अब आपके सामने Coin platform की Screen आ जाएगी। अब आपको थोड़ा नीचे जाते ही Account Balance दिखाई देगा। Mutual Funds खरीदने के लिए आपको पैसा जमा करने की जरूरत होगी उसके लिए आप दिए गए Add funds के विकल्प मे Click कर दे।
Step 4 – Cashier मे Login करे:
Add Funds पर click करते ही आपके सामने नीचे दी गई Screen आ जाएगी जो की Zerodha Cashier की है। यह आपको पैसा Add करने की सुविधा देने के लिए है। अब आपको फिर से आपके Zerodha kite के Platform का ID और Password लिख कर Login कर लेना है।
Step 5 – Funds Add करे :
Cashier मे Login के बाद आपको इस तरह की Screen दिखेगी इसमे आपको जो राशि Mutual Funds मे निवेश करनी है वह राशि लिख कर नीचे दिए गए Blue Button पर Click कर दे।
अब आपको अपनी UPI App जैसे की Paytm या GPay या फिर Phonepe है उसमे जा कर Zerodha द्वारा भेजी गई Request को accept करना होगा जिस से कुछ ही Minute मे आपके बैंक Account मे से पैसा कट कर आपके Coin के Account मे आ जाएगा जिस से आप Mutual Funds खरीद पाएंगे।
Step 6 – Mutual Fund Select करे :
अब आपको जिस भी Mutual Fund मे निवेश करना है उसका नाम ऊपर दिए गए Search bar मे लिख कर search कर ले। जिस से आपके सामने उस कंपनी AMC के सारे Mutual Funds आ जाएंगे।
इन सभी मे से आपको जिस Mutual Funds मे निवेश करना है, उस पर आप Click कर सकते है। हम यहा पर Nippon India के Small Cap fund को select कर रहे है।
Step 7 – SIP या फिर Lump Sum:
अब आपके सामने जो Mutual Fund आपने Select किया है उसके बारे मे बहुत सी जानकारी मिलेगी। जिसमे उसकी NAV, Expense Ratio, Exit Load जैसी बहुत सी जानकारी दी गई होगी और साथ ही सबसे नीचे उस Mutual Fund मे कितना risk है, वह भी बतया गया होगा।
इसमे आपको दो Button दिए होंगे Buy और SIP. अगर आप सिर्फ एक ही बार मे पूरा पैसा निवेश कर देना चाहते है, तो Buy के विकल्प पर Click कर के Order रख सकते है। हम यहाँ पर SIP के विकल्प मे Click कर रहे है, क्यूकी हम एक साथ नहीं हर महीने की 1 तारीख को निवेश करना चाहते है।
Step 8 – Zerodha मे SIP कैसे करे:
SIP के विकल्प पर Click करने से आपको नीचे दी गई Screen दिखने लगेगी। जिसमे आपको Installment की रकम लिखनी पड़ेगी। ज़्यादातर यह रकम 1000 रुपए से ऊपर ही रखनी पड़ती है। इसका मतलब आपको हर महीने आपको इसमे कम से कम 1000 रुपए का तो निवेश करना ही पड़ेगा। उस से कम का निवेश आप नहीं कर सकते।
हम भी यहा पर 1000 रुपए की राशि लिख देते है, ताकी हमारा निवेश इस Mutual Fund मे हर महीने 1000 रुपए का हो सके।
Step 9 – Frequency और Date तय करे :
राशि लिख देने के बाद नीचे आपको 2 विकल्प मिलेंगे
i) Frequency :
पहला Frequency है, उसमे से आप जिस समय अंतराल मे निवेश करना चाहते है, वह विकल्प चुन ले।
जैसे अगर आप हर महीने निवेश करना चाहते है, तो Monthly, अगर हर 15 दिन मे निवेश करना चाहते है, तो 15-days, हर हफ्ते निवेश करना चाहते है, तो weekly और यदि आप हर तीन महीने मे एक बार निवेश करना चाहते हो तो Quarterly Select कर ले। हम यहा पर Monthly Select कर रहे है।
ii) Date :
इसमे आपको जिस तारीख को हर महीने Mutual Fund मे निवेश करना चाहते है, वह तारीख Select कर ले। हमने यहा पर 1 तारीख select कर ली है। मतलब हर महीने की 1 तारीख से हमारे Account मे से 1000 रुपए के Mutual Fund मे निवेश होता रहेगा।
Step 10 – Create SIP :
अब सब विकल्प select करने के बाद आपको आखिर मे Creat SIP के Button पर Click करना होगा। इसके बाद आपको नीचे दी गई Screen जैसी Screen मे यह पूछा जाएगा की आप का यह फैसला निश्चित ही है ना आप हर महीने 1000 रुपए निवेश करना चाहते है ना ?
अगर आपने तय कर लिया है, तो आपको Confirm के Button पर Click करना होगा। जिसके बाद आपको नीचे दी गई Screen जैसी Screen दिखाए दे जाएगी जिसमे आपका इस SIP के बारे मे पूरी जानकारी दी गई होगी।
Step 11 – Order चेक करे :
अब आप Orders के option मे जाकर चेक कर सकते है की आपका Order सही से Place हो चुका है ना ? अगर कुछ गड़बड़ हो तो आप वह Order Cancle कर के दूसरा Order रख सकते है। लेकिन सही हो तो आपको कुछ नहीं करना है। बधाई हो आपने Zerodha मे Mutual Fund खरीदना सीख लिया है।
ध्यान दे :
यहा पर यह बात का ध्यान रखे की आपने जिस तारीख को SIP Set की है, हर महीने की उस तारीख को आपके Coin के Account मे उतना पैसा होना जरूरी है। तभी आपकी उस महीने की SIP हो पाएगी।
Note :
यहा पर हमने सिर्फ आपको समजाने के लिए ही Nippon India के Mutual Fund का नाम लिया है, हम आपको किसी भी Mutual Fund मे निवेश की सलाह नही दे रहे है।
दोस्तो यह था Zerodha मे Mutual Funds कैसे खरीदे उसका Step by Step Guide in Hindi. अगर आपको यह जानकारी से मदद मिली हो और आप ऐसी ही और जानकारी पाना चाहते है, तो ऊपर दिए गए Subscribe to Update के Button पर Click कर के Free मे Subscribe कर ले। जिस से आपको जब भी हमारी नई Post Publish होगी उसके बारे मे Update मिल जाएगा और आप सबसे पहले वह जानकारी पढ़ सकेंगे।
धन्यवाद।