bottom line meaning in hindi
4.8/5 - (16 votes)

Bottom line meaning in Hindi.

इस से पहले हम D’Mart के उदाहरण से Profit & Loss Statement को समझ चुके है।

आज हम उसी का Analysis करते हुए प्रयोग होने वाले दो शब्द के बारे में जानेंगे।

इन दोनों को आपने कई बार किसी Business News Channel पर Fundamental Analyst के मुँह से सुना होगा।

यह दोनों है,

Bottom Line और Top Line :

 

1) Top Line :

किसी भी कंपनी के लिए उसकी Top Line का मतलब है, उस कंपनी की Total Revenue .

जिसे Total Income भी कहा जाता है।

Profit & Loss Statement में Total Revenue की Entry सबसे पहले होने के कारण उसे ऐसा नाम दिया गया है।

इस में कंपनी की Operating Income या Revenue के साथ Other Income भी सामिल है।

जैसे D’Mart के लिए वित्तीय वर्ष 2018 और वित्तीय वर्ष 2019 में Total Revenue 15081.53 करोड़ और 19967.66 करोड़ है।

Bottom Line

2) Bottom Line (Bottom line meaning in Hindi) :


किसी भी कंपनी के लिए उसकी Bottom Line का मतलब है, उसकी Total Comprehensive Income या उसका शुद्ध मुनाफ़ा।

जो कंपनी के सभी खर्च घटाने के बाद Equity Shareholders के लिए बचने वाला Profit होता है।

इसी को कंपनी के Number of Shares से विभाजित करने से हमें EPS यानि Earnings Per Share मिलता है।

जैसे DMart के लिए वित्तीय वर्ष 2018 और वित्तीय वर्ष 2019 की Total Comprehensive Income है, 784.16 करोड़ और 935.08 करोड़ है।

अब इसी से जुडी दो और चीज़ो को समझते है, जिसका उपयोग कई सारे Fundamental Analyst करते है।

और यह दोनों है,

 

1) Top Line Growth :


किसी भी कंपनी की Total Revenue में Growth को उसकी Top Line Growth कहते है।

ज्यादातर Analysts साल दर साल की Growth को देखते है।

जैसे एक वित्तीय वर्ष की Growth की तुलना पिछले वित्तीय वर्ष की Growth से करते है।

इस से उन्हें पता चलता है, की उस कंपनी में Total Revenue में पिछले साल की Growth के मुकाबले इस साल कितनी Growth हुई है।

D’Mart के लिए यह Growth FY 18 में 26.66 % और FY 19 में 32.35 % है।

FY 17 18 19
Top Line11,912.40 करोड़ 15,081.53 करोड़19,961.65 करोड़
Growth 26.66 %32.35 %

यानि वित्तीय वर्ष 2018 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2019 में DMart की Top Line Growth ज्यादा हुई है।

 

2) Bottom Line Growth :


किसी भी कंपनी की Total Comprehensive Income यानि शुद्ध मुनाफ़े में Growth को उसकी Bottom Line Growth कहते है।

इस से हमें पता चलता है, की कंपनी के पिछले साल के मुनाफे की बढ़त के मुकाबले इस साल कितनी बढ़त हुई।

D’Mart के लिए यह Growth वित्तीय वर्ष 2018 में 62.21 % और वित्तीय वर्ष 2019 में 19.24% है।

FY  17  18  19
Bottom Line483.42 करोड़784.16 करोड़935.08 करोड़
Growth 62.21 %19.24 %

यानी वित्तीय वर्ष 2018 की Growth से वित्तय वर्ष 2019 की Bottom Line Growth कम है।

इस तरह Analysts इन दोनों Growth का उपयोग करके कंपनीओ की पिछले साल की बढ़त की तुलना में इस साल की बढ़त से करते है।

FAQs

  1. किसी कंपनी मे उसकी Bottom Line क्या होती है?

    किसी भी कंपनी के लिए उसकी Bottom Line का मतलब है, उसकी Total Comprehensive Income या उसका शुद्ध मुनाफ़ा। जो कंपनी के सभी खर्च घटाने के बाद Equity Shareholders के लिए बचने वाला Profit होता है।

  2. Business मे Top Line क्या होती है?

    किसी भी कंपनी के लिए उसकी Top Line का मतलब है, उस कंपनी की Total Revenue. जिसे Total Income भी कहा जाता है।

  3. Bottom Line Growth क्या है?

    किसी भी कंपनी की Total Comprehensive Income यानि शुद्ध मुनाफ़े में Growth को उसकी Bottom Line Growth कहते है।

  4. Top Line Growth क्या है?

    किसी भी कंपनी की Total Revenue में Growth को उसकी Top Line Growth कहते है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों यह था Top Line और Bottom Line के बारे में जानकारी। उम्मीद करता हु यह जानकारी आपके लिए उपयोग साबित हुई होगी। अगर आपका इसके बारे में कोई सवाल है, तो आप हमें Comment में बता सकते है।

अगर आपके लिए यह जानकारी उपयोगी हो तो आप इस post को अच्छे star की रेटिंग देकर हमे मदद कर सकते है। (Star Rating देने का विकल्प आपको इस पोस्ट मे सबसे ऊपर Photo के नीचे मिलेगा।)

अब शेयर बाजार, Mutual Funds और निवेश से जुडी जानकारी सीधे अपने Email पर Free में पाए।

इसके लिए हमारे Free Weekly Newsletter को जल्दी से Subscribe कर ले।

धन्यवाद।

Disclaimer : यहा पर D’Mart का उदाहरण सिर्फ आपको समझाने के लिए ही लिया गया है। में किसी भी कंपनी में निवेश की सलाह नहीं दे रहा हु। 

कोई भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह ले या फिर खुद समझ कर ही करे।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।