BVPS in share market in hindi
इस से पहले हम Assets और Liabilities तथा Equity के बारे में जान चुके है।
आज हम जानेंगे की किसी कंपनी की Book value per share और Price to book value क्या होती है ?
और कुछ जान ने से पहले हम जानते है, की
Book Value क्या होती है ?
किसी कंपनी की books के अनुसार यानी की कंपनी की Balance Sheet के अनुसार कंपनी की जो किंमत होती है, उसे Book Value कहते है।
अगर कंपनी बंध करनी पड़े तब कंपनी की सारी संपतिया बेचकर और सारे दायित्व की भरपाई कर के कंपनी के पास जितना पैसा बचेगा उसे कंपनी की Book Value कहते है।
कंपनी की Book Value को Shareholders Fund या Equity भी कह सकते है।
इसी लिए इसको भी कंपनी की Balance sheet में से Total Assets में से Total Liabilities घटाकर ही खोजा जा सकता है।
या आप सीधे ही कंपनी की Equity ही देख सकते है। BVPS in share market in hindi
जब भी कोई कंपनिया बिकती है, तब कंपनी के पास सारे दायित्व चूका कर उसकी Book Value यानी Equity जितना ही पैसा बचता है।
अब जानते है, Book Value Per Share क्या होती है।
Book Value Per Share क्या होती है ? (BVPS in share market in hindi)
जैसे नाम से ही पता लगता है, Book Value Per Share कंपनी की प्रत्येक शेयर की Book Value है।
यानी जब कंपनी को बंध कर दिया जाएगा तब कंपनी की सारी संपत्ति बेचकर और उसमे से सारे दायित्व चुकाने के बाद कंपनी के पास प्रत्येक शेयर जो पैसा बचेगा वो।
कंपनी की Book Value Per Share खोजने के लिए पहले उस कंपनी की Book Value खोज ले।
फिर उसको कंपनी के कुल जारी जिए हुए शेयर से विभाजित कर ले। BVPS in share market in hindi
इस से जो Value मिलेगी उसे Book Value Per Share कहेंगे।
Price to Book Value क्या होती है ?
Price To Book Value एक ratio यानी अनुपात है, जो किसी कंपनी का Valuation (मूल्यांकन) करते समय देखा जाता है।
क्युकी इस से पता चलता है, कंपनी की Book Value के मुकाबले उसकी Market Value यानी उसके शेयर का दाम कितना महंगा या सस्ता है।
किसी कंपनी के लिए Price to Book Value खोजने के लिए सबसे पहले उसके एक शेयर की Market Value पता करे।
फिर उसको कंपनी की Book Value Per Share से विभाजित कर ले।
और आपको जो ratio या अनुपात मिलेगा उसे उस कंपनी की Price to Book Value कहेंगे।
Book Value Per Share और Price to Book Value कैसे खोजे ?
किसी कंपनी के लिए Book Value , Book Value Per Share और Price to Book Value कैसे खोजे यह आप निचे दिए गए उदहारण से सिख सकते है।
मैंने यहाँ पर D’Mart का उदाहरण लिया है , जिसकी वित्तीय वर्ष 2018 की Equity 4642.71 करोड़ है।
यानी कंपनी की Book Value 4624.71 करोड़ है। BVPS in share market in hindi
जिसमे Equity Share Capital 624.08 करोड़ है, और D’Mart की Face Value 10 रुपए है।
जिस से D’Mart के BVPS in share market in hindi
Number of shares = Share Capital / Face Value
= 624.08 /10
= 62.408 करोड़
अब
Book Value Per Share = Book Value / Number of Shares
= 4642.71 / 62.408
= 74.39 रुपए / शेयर
D’Mart के लिए
Price to Book ratio = Market Price / Book Value
= 1400 / 74.39
= 18.82
इस तरह से आप किसी भी कंपनी के लिए Book Value, Book Value per Share और Price to Book ratio निकाल सकते है।
लेकिन आज के तकनिकी और Internet के ज़माने में आपको यह सब कुछ निकालने की जरुरत नहीं है।
आप सिर्फ एक ही Search से किसी भी कंपनी की Book Value, Book Value per Share और Price to Book ratio खोज़ सकते है।
इसके लिए उस कंपनी के नाम के पीछे Book Value लिख कर Google में Search करे। BVPS in share market in hindi
आपको बहुत सी वेबसाइट में यह तीनो के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
जिसमे बहुत सी वेबसाइट की लिंक होगी जैसे MoneyControl , Economic times , Value Research आदी।
आप किसी भी वेबसाइट में जा सकते है।
FAQs
BVPS क्या होता है?
BVPS का मतलब होता है, बूक वैल्यू पर शेयर। यानी की कंपनी की बुक्स के हिसाब से कंपनी के 1 शेयर की वैल्यू।
Price to Book Value क्या होता है?
Price To Book Value एक ratio यानी अनुपात है, जो किसी कंपनी का Valuation (मूल्यांकन) करते समय देखा जाता है। क्युकी इस से पता चलता है, कंपनी की Book Value के मुकाबले उसकी Market Value यानी उसके शेयर का दाम कितना महंगा या सस्ता है।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों यह थी Book Value , Book Value Per Share और Price to Book Value के बारे में हमारी जानकारी।
उम्मीद करता हु आपको इसके बारे में समझ आ गया होगा।
ऐसी ही अच्छी जानकारी अपने सीधे अपने Email पर free में लेना चाहते है, तो हमारे Free Weekly Newsletter को यहाँ से जरूर Subscribe कर ले।
[ Disclaimer: यहाँ पर मैंने D’Mart का उदहारण सिर्फ समझने के लिए ही लिया है, में किसी भी कंपनी में निवेश की सलाह नहीं दे रहा हु। ]