X

Join on Telegram

190% लाभांश देगी यह आईटी कंपनी, इस दिन है रेकॉर्ड डेट

190% लाभांश देगी यह आईटी कंपनी, इस दिन है रेकॉर्ड डेट

Coforge Ltd Dividend News Hindi

190% लाभांश देगी यह आईटी कंपनी, इस दिन है रेकॉर्ड डेट। इस आईटी कंपनी ने हाल ही मे अपने निवेशको को देने के लिए 190% लाभांश का ऐलान किया है। अभी इस कंपनी के शेयर की face value 10 रुपए है। मतलब की कंपनी अपने हर एक शेयर पर 190% के हिसाब से 19 रुपए का लाभांश देने वाली है।

जिस से की जिन निवेशको के पास इस कंपनी के 100 शेयर है उनको कंपनी 19 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल 1900 रुपए का लाभांश देने जा रही है। यह लाभांश किन किन लोगो को देना है यह तय करने के लिए कंपनी ने रेकॉर्ड डेट 10 मई को रखी है।

जल्द ही अपने निवेशको को 190% लाभांश देने जा रही है इस आईटी कंपनी का नाम है, Coforge Ltd.

अन्य पढे : 1.5 गुना होगा इस IT कंपनी का शेयर, इन एक्स्पर्ट्स ने कहा खरीदो

वित्तीय स्थिति :

किसी भी कंपनी मे निवेश से पहले उसकी वित्तीय स्थिति के बारे मे जानना बहुत जरूरी है। अभी Coforge Ltd पर करीब 562 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जिसके सामने कंपनी के पास 3021 करोड़ रुपए reserves के रूप मे है।

वही 61 करोड़ रुपए शेयर केपिटल के रूप मे भी है। मतलब की कंपनी के पास कर्ज़ के मुक़ाबले मे खुद का पैसा 5.5 गुना से भी ज्यादा है। मतलब कंपनी का कर्ज़ limit से कम ही है। जिस से की कंपनी पर मंदी के समय मे भी ज्यादा कर्ज़ का बौजा नहीं होगा और कंपनी लंबे समय तक काम कर सकती है।

अन्य पढे : ₹230 प्रति शेयर का मुनाफा देगा टाटा का यह दमदार शेयर, इन एक्स्पर्ट्स ने कहा खरीदो

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।

Gaurav: Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।