Depreciation Meaning in Hindi.
इस से पहले हमने D’Mart के उदहारण से Profit & Loss Statement को समझा था।
जिसमे Expenses में दो Expense थे Depreciation और Amortization.
इन दोनों में से आज हम Depreciation का मतलब और उसका उपयोग क्यु होता है वह जानेंगे।
Depreciation Meaning in Hindi (डेप्रिसिएशन क्या है ?) :
Depreciation के बारे में वीडियो के द्वारा जानकारी पाने के लिए आप The Commerce Tutor के इस वीडियो को देख सकते है।
इस से पहले की हम डेप्रिसिएशन का अर्थ (Depreciation meaning in Hindi) समझना शुरू करे में आपसे एक सवाल पूछता हु।
जैसे कंपनी A ने आज 1 लाख रुपए में कोई Machine खरीदी और उसका उपयोग करना शुरू किया। अब 10 – 15 साल के बाद अगर कंपनी यह Machine बेचना चाहे तो क्या उसे 1 लाख रुपए मिलेंगे। Depreciation Meaning in Hindi
नहीं ना ? क्युकी 10 साल बाद वह मशीन पुरानी हो गई है, और अब उसका उपयोग नहीं किया जा सकता।
इसी तरह कंपनी के सभी Tangible Assets कुछ सालो बाद पुराने होंगे जिसका उपयोग उसकी एक निश्चित Life तक ही किया जा सकेगा और फिर उनकी भी किमत कम हो जाएगी।
Depreciation Meaning in Hindi की Entry :
किसी भी कंपनी में Depreciation की Entry उसके Profit & Loss Statement और उसके Cash Flow Statement में होती है।
Profit & Loss Statement में यह Depreciation को Revenue में से घटाया जाता है।
Depreciation एक Non Cash Expenditure होने की वजह से उसे Cash Flow Statement में Profit Before Tax में से वापस जोड़ा जाता है।
हमने D’Mart के उदाहरण में Profit & Loss Statement और Cash Flow Statement में यह Entry देखी थी।
Depreciation क्यु गिना जाता है ?
Depreciation को कंपनी के Financial Statements में गिनने के तीन कारण है :
1) Assets की सही किमत दिखाने के लिए :
Company A ने साल 2010 में 20 लाख रुपए में एक Machine खरीदी थी। Depreciation Meaning in Hindi
जिसकी औसत उम्र यानी जितने साल तक वह Machine काम आ सकती है, वह 10 साल थी।
तब उसकी Balance Sheet में उस Machine की किमत 20 लाख रुपए दिखाई थी।
अब उसने हर साल Depreciation के उपयोग से उस Machine की किमत घटाई नहीं है।
यानी आज 9 साल बाद भी उसकी Balance Sheet में उस Machine की किमत 20 लाख रुपए लिखी है।
और इस साल उस कंपनी ने उस मशीन को बेचा तो उसे सिर्फ 2 लाख रुपए ही मिले।
लेकिन Balance Sheet के अनुसार उस Machine की कीमत 20 लाख रुपए है।
जिस से Balance Sheet पढ़ने वाले निवेशक को तो लगेगा की कंपनी ने उस मशीन को बेचकर 18 लाख का नुकसान किया।
लेकिन असल में यह सच नहीं है। Depreciation Meaning in Hindi
यानी कंपनी की Balance Sheet उसकी संपत्ति और दायित्वों की सही किमत नहीं दिखा पाई।
जो की गलत हो जाएगा।
लेकिन अगर कंपनी ने Depreciation को Financial Statement में गिना होता तो ऐसा नहीं होता।
क्युकी उस मशीन की औसत आयु 10 साल थी, और उसकी किमत 20 लाख रुपए थी।
इस हिसाब से उस मशीन का हर साल का खर्च 2 लाख रुपए आएगा। Depreciation Meaning in Hindi
और इस तरह हर साल 2 लाख रुपए कंपनी ने Machine की किमत में से कम कर दिए होते।
यानी पहला साल ख़त्म होने पर उस Machine की किमत 20 लाख नहीं लेकिन 18 लाख लिखी जाती।
ऐसा करते करते आज 9 साल बाद कंपनी की Balance Sheet में उस Machine की किमत सिर्फ 2 लाख रुपए ही होती।
अब अगर वह कंपनी उस मशीन को 2 लाख रुपए में बेचेगी तो निवेशक को ऐसा नहीं लगेगा की कंपनी ने 18 लाख का नुकसान किया है।
2) Assets के खर्च को उसकी Useful life में Allocate करने के लिए :
Depreciation को Financial Statements में गिनने का दूसरा कारण है Assets के खर्च को उसकी प्रति साल के खर्च में बदलना। Depreciation Meaning in Hindi
जैसे हमने ऊपर के उदाहरण में देखा की Company A ने साल 2010 में एक Machine 20 लाख में खरीदी। अब अगर उसके Profit & Loss Statement में वह खर्च के तौर पर पुरे 20 लाख रुपए तो यह गलत होगा।
क्युकी कंपनी के P & L में जो आय है, वह तो सिर्फ 1 साल की है, जबकी वह मशीन तो 10 साल चलेगी।
तो 10 साल का Machine का खर्च एक साल की आय में से कम नहीं किया जा सकता। और अगर उस साल कंपनी की आय 20 लाख से कम होगी तो कंपनी का P & L Loss दिखाएगा।
जबकी कंपनी सच में Loss में नहीं है। Depreciation Meaning in Hindi
इस वजह से जितने साल उस Machine को उपयोग कर सकते है, उतने साल को उसकी किमत से विभाजित किया जाता है।
जिस से उस एक साल में उस Machine का खर्च मिलता। ऊपर के उदाहरण में वह था 2 लाख रुपए।
इस लिए हर साल कंपनी A अपने P & L में 2 लाख रुपए का Machine का खर्च दिखाएगी। जिस से कंपनी का P & L उस के मुनाफे की सही स्थिति बताएगा।
3) नए Assets खरीदने के लिए पैसा जमा करने के लिए :
तीसरा कारण है, नया Asset खरीदने के लिए पैसा जुटाने के लिए।
Company A के उदाहरण में हमने देखा की Machine की आयु 10 साल की थी।
अब 10 साल बाद यानी 2020 में नई Machine खरीदनी पड़ेगी।
तो उसके लिए भी पैसा जुटाना पड़ेगा। Depreciation Meaning in Hindi
यह पैसा Depreciation को गिनती में लेने से अपने आप इकठ्ठा हो जाता है।
हमने ने देखा था की कंपनी A हर साल 2 लाख रुपए Machine खर्च दिखाएगी।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की कंपनी हर साल 2 लाख रुपए ही चुकाने है।
Machine की पूरी किमत तो उसे खरीदते वक्त ही चुकानी पड़ेगी। Depreciation Meaning in Hindi
लेकिन यह पूरी किमत एक साथ खर्च के तौर पर नहीं दिखा सकते।
इस लिए हर साल 2 लाख रुपए खर्च के तौर पर दिखाएगी।
लेकिन यह खर्च कंपनी को सच में नहीं चुकाना पड़ता।Depreciation Meaning in Hindi
इस लिए हर साल जो राशि खर्च के तौर पर P & L statement में से घटाते है, उतना Cash कंपनी के पास ही पड़ा रहता है।
अब यह खर्च है 2 लाख रुपए।
यानी कंपनी के पास हर साल 2 लाख रुपए इस तरह 10 साल में 20 लाख रुपए जमा हो जाएंगे।
और तब तक पुरानी Machine की आयु भी ख़त्म हो जाएगी और उस जमा पैसे में से नई मशीन खरीदी जा सकती है।
इस तरह Depreciation का उपयोग कर कंपनी नए Assets के लिए पैसा इकठ्ठा कर सकती है।
Depreciation से संबन्धित सवाल और उनके जवाब :
Depreciation का मतलब क्या होता है?
डेप्रीसिएशन का मतलब है किसी संपति या वस्तु के मूल्य मे हुई कमी। इसके बारे मे हमने इस article मे विस्तार से उदाहरण के साथ समजाया है।
Depreciation को हिन्दी मे क्या कहते है?
Depreciation को हिन्दी मे मूल्यह्रास कहते है।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों यह था Depreciation Meaning in Hindi.
उम्मीद करता हु यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।