X

Join on Telegram

₹38 हजार कमा सकते है इस सरकारी कंपनी से, Experts ने कहा खरीदो।

दोस्तो कुछ सरकारी कंपनियाँ एसी है जो की अच्छा business कर रही है और अपने निवेशको को अच्छा dividend भी देती है। आज हम आपको इनहि मे से एक कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। हम जिस कंपनी के बारे मे बात करेंगे वह आपको experts की राय के मुताबिक यहा से 38 हजार रुपए का मुनाफा कमाकर दे सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?

 

₹38 हजार कमा सकते है इस सरकारी कंपनी से :

हम यहा जिस कंपनी के बारे मे बात कर रहे है और जो कंपनी अपने निवेशको को बड़ा मुनाफा दे सकती है उस कंपनी का नाम है Indian Oil Corporation मतलब की IOC. यह भारत की Oil Marketing Company है। हाल ही मे इस पर Motilal Oswal ब्रोकरेज ने इस पर ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ इसके शेयर पर करीब 100 रुपए का target भी दिया है। अभी Indian Oil Corporation का शेयर करीब 72 रुपए पर चल रहा है। मतलब की यहा से निवेशको को करीब 28 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : FD से 6 गुना मुनाफा देगा Mahindra का यह शेयर, Experts ने कहा खरीदो।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 38% से ज्यादा का मुनाफा कमा सकते है। अगर कोई शेयर बाज़ार मे निवेश करने के जोखिम को समजने वाला निवेशक इस level पर Indian Oil Corporation के शेयर मे निवेश करता है तो उसे experts की राय के मुताबिक उसे उसके निवेश किए हुए हर 1 लाख रुपए पर 38% के हिसाब से 38 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। जो की अभी 1 साल की FD मे मिलने वाले ब्याज से कई गुना ज्यादा है।

 

एसे रहे कंपनी के इस बार के नतीजे :

हाल ही मे Indian Oil Corporation ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 279 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी को करीब 6110 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी मुनाफे मे से नुकसान मे आयी है। अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो कंपनी की आय वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 223414 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 115503 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 93% से बढ़ी है।

कंपनी की आय 93% बढने के बावजूद भी कंपनी 6110 करोड़ रुपए के मुनाफे मे से नुकसान मे चली गई है, इसके पीछे का मुख्य कारण कंपनी के operating Profit margin मे आयी कमी है। इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे यह margin करीब 2% रहे, जबकि यह margin पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 10% के थे। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी के margin सिर्फ 20% ही रहे थे।

यहा पढे : हर शेयर पर ₹275 dividend देगी यह कंपनी, निवेशको की तो बल्ले बल्ले।

साथ ही कंपनी को इस तिमाही मे करीब 1908 करोड़ रुपए का ब्याज चुकाना पड़ा जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 1383 करोड़ रुपए का ही चुकाना पड़ा था। इस लिए ज्यादा ब्याज चुकाने पड़ने से और कंपनी के operating profit margin मे आयी कमी के कारण कंपनी इस तिमाही मे करीब 6110 करोड़ रुपए के मुनाफे मे से 279 करोड़ रुपए के नुकसान मे पहुच चुकी है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Indian Oil Corporation है वह सरकारी कंपनी जो की experts की राय के मुताबिक निवेशको को करीब 38 हजार रुपए का मुनाफा दे सकती है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

Gaurav: Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।